29 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह हुआ समापन,विभिन्न प्रतिभाओं को किया सम्मानित
Bhilwara 30-04-2018 Regional
रिपोर्ट-धर्मेंद्र कोठारी
भीलवाड़ा। जिला परिवहन की ओर से भीलवाड़ा में आयोजित 29 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह सोमवार को सम्पन्न हुआ । सप्ताह भर के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के अनतर्गत विभिन्न एनजीओ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी जर्नादन आचार्य, पुलिस उप अधीक्षक (शहर) राजेश मीणा, पुलिस उप अधीक्षक (ग्रामीण) परबत सिंह व यातायात प्रभारी महावीर सिंह एवं ने लियो ग्रुप द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों जैसे पुलिस कन्ट्रोल रूम के बाहर पुलिस व परिवहन विभाग के सहयोग द्वारा लगाई गई यातायात प्रदर्शनी, जन चेतना रैली का आयोजन, वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगवाना, यातायात नियमों से संबंधित पेम्पलेटों का वितरण, यातायात स्लोगनों के फ्लेक्स व बैनर आदि बनवाने में एवं अन्य कार्यक्रमों में सहयोग के लिए लियो ग्रुप को समापन समारोह में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं एवं सहयोग करने वाली अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं, परिवहन एवं यातायात पुलिस कर्मियों आदि को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। सभी परिवहन व यातायात पुलिसकर्मियों, ग्रुप के सदस्यों तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन जगदीश शर्मा ने किया। इस अवसर पर गिरिश गांधी, परिवहन निरीक्षक विवेक सिरोठा, देवेन्द्र सिंह, हरिशंकर पारीक, गोपाल शर्मा, मोहम्मद युनूस आदि उपस्थित थे।