मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 26 से

Neemuch 14-12-2018 Regional

मतदान केन्‍द्रों के युक्‍तीयुक्‍तकरण संबंधी बैठक सम्‍पन्‍न....

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क.....

नीमच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश के सभी 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 26 दिसम्बर 2018 बुधवार से प्रारंभ होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेशकुमार श्रीवास्‍तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आगामी 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र मतदाता के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़े जायेंगे। बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारी सर्व श्री पवनदुबे, श्री अब्‍दुलहमीद, श्री रतनलाल निर्वाण, श्री प्रेमचंद कलोसिया, श्री बृजेश मित्‍तल, श्री हाजीबाबू सलीम, श्री गिरजाशंकर परिहार, श्री नवीन अग्रवाल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्‍टर श्री विनयकुमार धोका, मनासा एसडीएम श्री पी.एल.देवडा, तहसीलदार श्री के.सी.तिवारी सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

       पुनरीक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार 18 फरवरी 2019 को डाटाबेस एवं कन्ट्रोल-टेबल को अपडेट किया जाएगा। दिनांक 26 दिसम्बर से 25 जनवरी 2019 शुक्रवार तक दावे एवं आपत्तियाँ ली जाएंगीं। इसी तरह दिनांक 22 से 29 दिसम्बर 2018 तक फोटो निर्वाचक नामावली को ग्राम सभा/स्थानीय निकाय आदि में नामो के सत्यापन के लिए पढ़कर सुनाया जाएगा। दिनांक 25 दिसम्बर 2018 को विशेष अभियान चलाकर राजनैतिक दल के बूथ लेवल एजेंट से दावे अ©र आपत्तियाँ ली जाएंगीं तथा 11 फरवरी 2019 सोमवार तक दावे और आपत्तियो का निराकरण होगा। डाटाबेस एवं कंट्रोल टेबल को अपडेट करने के साथ ही पूरक सूची की तैयारी तथा मुद्रण का कार्य 18 फरवरी 2019 सोमवार को होगा। आगामी 22 फरवरी 2019 शुक्रवार को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होगा। निर्वाचन आयोग ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं।