निराश्रित असहाय की सेवा ईश्वर सेवा समान - मनोहरलाल बम्ब

Neemuch 14-12-2018 Regional

अखिल भारतीय स्थानकवासी श्वेताम्बर जैन कान्फ्रेस द्वारा 100 कम्बल वितरण कर सर्दी से राहत.....

रिपोर्ट- केबीसी डेस्क.....

नीमच। कम्बल वितरण मानव सेवा का पर्याय है पीड़ित मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है यह मानव का प्रथम कर्तव्य भी है हमें इसका पालन करना चाहिये तभी हमारा पुण्य, फल मजबूत होगा। गरीब असहाय लोगों को सहायता की नहीं आत्म सम्बल की आवश्यकता है। सर्दी में ठंड से ठिठुरते निराश्रित लोगों की सहायता समाजसेवा का अनुपम उदाहरण है। यह दुगना उत्साह समाज में नई ऊर्जा का संचार करेगा यह बात जैन कान्फ्रेस के राश्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं महावीर इंटरनशनल के झोन सेक्रेटरी मनोहरलाल बम्ब (शम्भु) ने कही वे सामाजिक संस्था अखिल भारतीय श्वेताम्बर जैन कान्फ्रेस जिला ईकाई नीमच के तत्वाधान में 14 दिसम्बर शुक्रवार रात्री 10 बजे शहर की प्रमुख झुग्गी एवं पिछड़ी गरीब बस्तियों में पहूंचकर कम्बल वितरण के बाद आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होने कहा कि समाज में रहकर व्यक्ति को जन्मदिन मनाना तभी सार्थक होगा जब हम पीड़ित मानवता की सेवा के लिये इस प्रकार के पुण्य, परमार्थ के सेवा प्रकल्प चलाये और इस अभियान को जन-जन में फैलाये। समाजसेवी संगठन गरीब बच्चों एवं उनके परिवार के विकास के लिए कृत संकल्पित और उनके बेटे-बेटी की शिक्षा के लिए शिक्षण साम्रगी का वितरण भी किया जाता है ज्ञानचन्द्र बम्ब ने कहा कि समाज के पिछड़े एवं गरीब वर्ग को राष्ट्र की मुख्यधारा में लाना प्रत्येक समृद्ध सामाजिक प्राणी का कर्तव्य है समाज में सालगिरह मनाना तभी सार्थक होगा जब हम ऐसे अभियान चलाकर गरीबों की कमियों को पूरा करें। इससे पूर्व में जैन कान्फ्रेस से जुड़े समाजजनों ने गरीब बस्तियों रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, कृषि उपज मण्डी के पिछे एवं चैकन्ना बालाजी के पिछे झुग्गी झोपड़ी तथा रेडक्रास स्थित हेंमत मुकबधिर विद्यालय में पहूंचकर मूकबधिर बच्चों एवं निराश्रित बुजूगों को 100 कम्बल वितरण कर गरीबों का सम्मान किया । उल्लेखनीय है कि पूर्व में महावीर इंटरनेशनल की ओर से गणवेश (बेबीकीट) प्रदान कर सम्मानित किया गया था। कम्बल एवं बेबीकीट वितरण के लाभार्थी मनोहरलाल बम्ब (शंभु), एवं जैन कान्फ्रेस के जिला महामंत्री ज्ञानचन्द्र बम्ब, कार्यकारणी सदस्य रविन्द्र बम्ब के द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला जैन कान्फ्रेस नीमच कोषाध्यक्ष मदनलाल वीरवाल, महामंत्री ज्ञानचंद्र बम्ब, दिवाकर मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बालमनोहर मनन, महिला जिलाध्यक्ष प्रभा पितलिया, प्रियदर्शनी अध्यक्ष आशा संाभर, सचिव जूही जैन, युवा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र बम्ब, सचिव प्रशांत श्रीमाल, निर्मला बम्ब, सूरजमल घोटा, जयंतीलाल पितलिया, सुरेन्द्र बम्ब, अरूण भंण्डारी, जतनबाई घोटा, बाबूलाल जोशी, सपना पोरवाल नवकार, ललित कुमार बम्ब, प्रकाश जैन, अनिता राठौर एवं दीपा जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे ।