राहत सामाजिक संस्था बनी ग़रीब बच्चो का सहारा, ठंड से बचाने को बांटे गर्म कपड़े
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क....
चीताखेडा। राहत सामाजिक संस्था ने चीताखेड़ा समीपस्थ गांव भीलों का खेड़ा में गुरूवार को 114 ग़रीब असहाय बच्चो को गर्म कपड़े बाटे तो बच्चो के चहरे फूल से खिल उठे ।इस दौरान मैनेजर हिमांशु टेलर (चीताखेड़ा) ने कहा कि हमने जन सहयोग से राशि एकत्रित कर इन बच्चो को ठंडे से बचाने का एक छोटा सा प्रयास किया है इस तरह का प्रयास सभी सक्षम लोग अपने स्तर पर करे तो हम यही तस्वीर बदल सकती । ग़रीब व असहाय लोगो को मदत होगी। सभी सहयोग कर्ताओ को दिल से धन्यवाद दिया। वही नीमच जन अभियान परिषद जिला समन्वयक विष्णु प्रसाद नागर ने कहा कि आज इन बच्चो की शामें कुछ और होगी। युवा टीम ने जो कार्य किया है प्रशंसनीय है । युवा टीम बहुत अच्छा नेक कार्य कर रही है ।इस कार्य मे मुख्य सहयोगकर्ता हिमांशु टेलर(चीताखेड़ा) राहुल गोस्वामी, शैलेन्द्र नामदेव, महेश सेन,माधुरी चौरसिया, हेमन्त शर्मा, भेरूलाल मीणा, दिनेश गृर्जर, राहुल खोड़, रंजना गेहलोत, कमलेश पिछोलिया,लोकेश जनवा, प्रवीण पण्डित, श्रवण गोड़, मोहसिन मंसूरी, राहुल गोस्वामी, का सहयोग महत्वपूर्ण रहा वही इस दौरान अंकित माहेश्वरी, RK बादशाह,मनोहर रावत, ओमप्रकाश रावत,सुशांतसिंह राजपूत, विकास प्रजापत, लाखनसिंह,रामेश्वर नागदा, (सामाजिक कार्यकर्ता) गोविंद रावत, शैलेंद्र जांगिड़, राहुल आर्य, पवन जावेरिया, लोकेश आर्य, गोविंद रेगर, यशवंत राठौर, मोहित जैन, सुमित पडियार, सुरेश रावत, दीपक सुथार, रोहित प्रजापत, कमलेश जावेरिया, भगतराम जावेरिया, दीपक दायमा , राकेश माली,रवि बागड़ी, संतोश प्रजापत, राहुल रेगर, कैलाश रावत, सुरेश रावत, रमेश बसेर, पवन जावेरिया,आदि मौजूद थे ।
सहयोगकर्ता.....
1)सुनील जी राठौर(MP police जवासा) 100 रुपये
3)ओमप्रकाश जी रावत (गमेरपुरा)100रुपये
4)यशवंत जी रावत(बम्बोरी) 200रुपये
5)शानू जी चौहान(धामनिया) 100रुपये
6)विजयसिंह जी तोमर (केरी)100रुपये
7)अजयसिंह जी तोमर(केरी) 100रुपये
8)लोकेश जी जण्वा(बम्बोरी मीडिया पत्रकार) 500 रुपये
9)महेश जी सेन(आचार्य सरस्वती ज्ञान मन्दिर जीरन)251 रुपये
10)मनोहर जी रावत (चेनपुरा)100रुपये
11)योगेश जी जैन(चीताखेड़ा) 100रुपये
12)चैनसिंह जी शक्तावत(घसुंडी जागीर)251रुपये
13)रवि जी बागड़ी(कराड़िया महाराज 100रुपये
14)मोहसिन जी मंसूरी (चीताखेड़ा)100रुपये
15)कृष्णा जी गायरी (चीताखेड़ा)100रुपये
16)यशवंत जी राठौर(चीताखेड़ा) 100 रुपये
17)गुप्त दान 200 रुपये
18)अजयदास जी बैरागी(चीताखेड़ा)100रुपये
19)राहुल जी आर्य(चीताखेड़ा) 100रुपये
20)राहुल जी गोस्वामी(कुचड़ोद) 500रुपये
21)विनोद जी पाटीदार(कराड़िया महाराज)100रुपये
22)हेमन्त जी शर्मा (ज्ञानोदय)500 रुपये
23)प्रवीण पण्डित(धामनिया)100
24)श्रवण गोड़ (सोनियाना )250 रुपये
25) उत्कर्ष जी शर्मा(छोटीसादड़ी) 251 रुपये
26)राजू जी नागदा (नीमच)100 रुपये
27)शौकत जी मंसूरी ( शिक्षक चीताखेड़ा) 100 रुपये
28) मोहन जी चारण (OMG NEWS रतनगढ़)500 रुपये
29)सत्यनारायण जी सोनी (शिक्षक दलपतपुरा ) 200रुपये
30)कमलेश जी पिछोलिया (The Bright Future Foundation पिपलीया मंडी ) 500 रुपये
31)संतोष जी प्रजापत (महुडीया)100 रुपये
32)अंकित जी माहेश्वरी ( मनासा) 100 रुपये
33)रंजना जी गहलोत (शिक्षिका जावद)500 रुपये
34)मनीष जी धाकड़ (अठाना)100 रुपये
35)RK बादशाह जी (चीताखेड़ा )100 रुपये
36) अरुण जी आर्य (चीताखेड़ा) 100 रुपये
37) विष्णु जी नागदा (नीमच)200 रुपये
38)शैलेन्द्र जी नामदेव (नीमच)3100 रुपये
39)जयंतीलाल उर्फ गोविंद जी विश्वकर्मा (महूडीया)100 रुपये
40) सतीश जी शर्मा( आसपुरा) 151 रुपये
41) रमेश जी माली (चीताखेड़ा , बावड़ी वाले) 251 रुपये
42)राहुल जी खोड़ (थड़ा, सम्पादक मेवाड़ गायरी टाइम्स)500 रुपये
43) श्रीमती डॉ. माधुरी जी चौरसिया (डाइरेक्टरज्ञानोदय) 500 रुपये
44) शुभम जी जावेरिया चीताखेड़ा 101 रुपये
45) सोहन जी चारण( रतनगढ़ )100 रुपये
46) विक्रम जी टेलर (खेरोट) 100 रुपये
47)राकेश जी माली (कराड़िया)100 रुपये
48)लोकेन्द्र जी फतनानी(सम्पादक ख़बर गुलशन) 100 रूपये
49) सुभाषजी ओझा (वरिष्ठ पत्रकार) 100 रुपये
50) दिनेश जी गुर्जर (ग्वाल देवरिया, कॉमन सर्विस सेंटर चीताखेड़ा) 500 रुपये
51)कैलाश जी रावत(ओडाखेडा)100रुपये
52)गोवर्धनसिंह जी राणावत (कराड़िया महाराज)100 रुपये
53)सुनील जी बामनिया(बमोरा) 100 रुपये
54)ओमप्रकाश जी माली (कराड़िया महाराज) 100 रुपये
55)पूजा जी सेन 100 रुपये
56)अभिषेक जी जैन (शिक्षक ज्ञानोदय)
57)कांतिलाल जी अग्रवाल (नीमच) 100 रुपये
58)अमन जी चौरसिया(नीमच) 200 रुपये
59)भेरूलाल जी मीणा(सरपँच, ग्राम थड़ा , प्रतापगढ़)
60)विकास जी प्रजापत(चीताखेड़ा) 100 रुपये
61)आशीष जी जाट(हरनावदा)100 रुपये
62)कैलाश जी रावत (ग्वाल देवरिया)100 रुपये
63)विष्णु प्रसाद जी नागर 100 रुपये