जिला स्‍तरीय प्रथम दीक्षांत समारोह सम्‍पन्‍न

Neemuch 28-12-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। आई.टी.आई. डुंगलावदा में उत्‍तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपलक्ष्‍य में प्रथम जिला स्‍तरीय दीक्षांत समारोह 28 दिसम्‍बर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव एवं जिला उद्योग एवं व्‍यापार महाप्रबंधक मंगल रायकवार थे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता प्रबंधन समिति के चेयरमेन श्री डी.एस.चौरडिया ने की। प्रशिक्षण अधिकारी श्री आर.के.प्रजापति ने अप्रेंटिस से संबंधित विस्‍तृत जानकारी दी। आभार श्री एच.एस परिहार द्वारा व्‍यक्ति किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता श्री रामेश्‍वर नागदा ने बच्‍चों को संदेश दिया कि जीवन में कोई भी लक्ष्‍य कठिन नही होता है।

        इस अवसर पर श्री मेहश कुमार विश्‍वकर्मा ने छात्रों को संस्‍था एंव शिक्षक की महत्‍ता के बारे में बताया । इस अवसर पर जिले के निजी एंव शासकीय आईटीआई के अधिकारी, कर्मचारी उपसिथत थे। जिले में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले प्रश्क्षिणार्थयों में महेश कुमार विश्‍वकर्ता, अब्‍बाज  मंसुरी , प्रवीण केथुनिया, तनवीर शेख, अम्रतसिंह, हरिसिंह, निशा, रतनलाल को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम को प्राचार्य शासकीय आई.टी.आई. डुंगलावदा श्रीमती कमला चौहान ने भी सम्‍बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील कुमार सोनी ने किया।