कलेक्‍टर श्री राजीव रंजन मीना ने नीमच में पदभार सम्‍भाला

Neemuch 28-12-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच।  नवागत कलेक्‍टर श्री राजीव रंजन मीना ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट नीमच में जिले के कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी नीमच का पदभार ग्रहण कर लिया है। कलेक्‍टर श्री राजीव रंजन मीना 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। कलेक्‍टर श्री मीना खाचरौद में एसडीएम का दायित्‍व तथा सागर एवं देवास जिले में जिला पंचायत के सीईओ का दायित्‍व भी संभाल चुके है। कलेक्‍टर के रूप में नीमच जिले में उनकी पदस्‍थापना हुई।

      पदभार ग्रहण करने के पश्‍चात कलेक्‍टर श्री मीना ने जिला अधिकारियों की बैठक में सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्‍त किया और विभागीय गतिविधियों तथा योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।

      कलेक्‍टर श्री राजीव रंजन मीना ने कहा कि वे जिले के परिवेश एवं भौगोलिक जानकारी जिले की आवश्‍कताओं आदि की जानकारी लेगें और जिले के लिए जो भी उपयुक्‍त होगा वह करेगें। उन्‍होने कहा कि शासन के सभी कार्य सभी क्षैत्र प्राथमिकता वाले रहते है, अत: प्रयास रहेगा कि सभी क्षैत्रों में अच्‍छे से अच्‍छा कार्य सभी के सहायोग से हो। नवागत  कलेक्‍टर श्री मीना के शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट पहुंचने पर जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री व्‍ही.पी.सिहं, एसडीएम श्री के के मालवीय, श्री पी एल देवडा, तहसीलदार श्री के सी तिवारी, एवं जनसम्‍पर्क अधिकारी श्री जगदीश मालवीय  ने पुष्‍पगुच्‍छ भेंट कर कलेक्‍टर श्री मीना का स्‍वागत किया।