क्या राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी केरल के वायनाड से भी लड़ेंगी !

31-03-2019 National

2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बीच स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को उनकी परंपरागत सीट पर कड़ी टक्कर दी थी। 2009 लोकसभा चुनाव में साढ़े तीन लाख वोटों से जीतने वाले राहुल गांधी को 2014 लोकसभा चुनाव भारी पड़ गया था.....
 
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है। अमेठी में भाजपा की ओर से उनकी प्रतिद्वंदी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रही हैं। चर्चा है कि भाजपा अमेठी के साथ ही वायनाड में भी राहुल को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या भाजपा वायनाड में भी कांग्रेस के खिलाफ स्मृति ईरानी को मैदान में उतार सकती है? 

ज्ञातव्य है कि 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बीच स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को उनकी परंपरागत सीट पर कड़ी टक्कर दी थी। 2009 लोकसभा चुनाव में साढ़े तीन लाख वोटों से जीतने वाले राहुल गांधी को 2014 लोकसभा चुनाव भारी पड़ गया था। स्मृति और राहुल के वोटों के बीच अंतर घट कर करीब एक लाख रह गया था। इस बार एक बार फिर मोदी लहर के बीच भाजपा अमेठी सीट जीतने का दावा कर रही है।  इधर, स्मृति शुरू से राहुल गांधी को लेकर बयानों का तीखा वार करती रही हैं। इस बार भाजपा कांग्रेस के चुनावी चक्रव्युह को तोड़ने के हर संभव रणनीति बनाती नजर आ रही है। पिछले दिनों जब राहुल गांधी के वायनाड से लड़ने की चर्चा होनी शुरू हुई थी, तो स्मृति ने ट्वीट कर उनपर तंज कसा था। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि भाजपा दक्षिणी राज्य में किसी सीनियर नेता को उतार सकती है और संभावना है कि वह नेता ईरानी ही हों। इस बारे में भाजपा और बीजेडीएस (भारत धर्म जन सेना) गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

खबरों के मुताबिक जेडीएस नेतृत्व को इस बारे में बता दिया गया है कि इस सीट से भाजपा चुनाव लड़ सकती है। केरल के भाजपा अध्यक्ष श्रीधरन पिल्लई ने पहले ही कह दिया था कि अगर कांग्रेस इस सीट को फाइनल करती है तो वायनाड में कड़ी टक्कर होगी। पार्टी का कोई सीनियर नेता यहां से लड़ेगा।