इसराइली टैंकों ने दिया करारा जवाब, इसराइल पर गाजा पट्टी से दागे गए पांच रॉकेट
31-03-2019 International
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
तेल अवीव। गाजा पट्टी से इसराइल में पांच रॉकेट दागे गए जिसके बादइसराइली टैंकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास सैन्य चौकियों को निशाना बनाया।
सेना ने ट्विटर पर लिखा, 'गाजा से इसराइल में पांच रॉकेट दागे गए। सेना के अनुसार यह रॉकेट शनिवार को गाजा सीमा के पास इसराइली सेना और फिलीस्तीनी प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प के बाद दागे गए।
उल्लेखनीय है कि इसराइली सेना और फिलीस्तनी प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में में तीन फिलीस्तीनी मारे गए थे तथा 244 घायल हुए थे।