नदी एवं जल संरक्षण हेतु जल संसद संपन्नी

Neemuch 30-04-2018 Regional

भोपाल से मुख्यमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण किया गया.....

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क 

मघ्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्रीजी के आहवान पर म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा नीमच जिले के तीनों विकासखण्डों में जल संसद का आयोजन किया गया एवं भोपाल में कोलान्सी नदी के तट पर आयोजित  मुख्य्मंत्री के कार्यक्रम एवं उनके संदेश का सीधा प्रसारण दिखाया गया। 
नीमच में ग्राम बोरखेडी में बोरखेडी नदी के तट पर नीलकंठ महादेव पर जल संसद का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यख अतिथि महामण्डलेश्वर श्री सुरेशानंद शास्त्रीजी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति अवंतिका जाट, अपर कलेक्टर श्री कमलेश भागर्व एवं श्री मेहरसिंह जाट उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वाती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला समन्वयक सुश्री ज्योति वर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत कर जल संसद के आयोजन के संबध में विस्तार से जानकरी दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति जाट ने जल संकट एवं जल संरक्षण पर अपने विचार व्यीक्त किये तथा नवाचार कर नदियों के संरक्षण की बात कही। श्री सुरेशानंद शास्त्री जी ने बताया कि प्रचीन समय में नदियों का संरक्षण क्यो  किया जाता था। आज के समय में हम आधुनिकता की ओर जा रहे है परंतु नदी संरक्षण पर ध्यांन नहीं जा रहा है। नदीयॉ ही खत्म  हो जायेगी तो पानी कहां से आयेगा। उन्होने नदियों के संरक्षण की आवश्यकता एवं महत्व को बताया साथ ही सभी को नदियों के संरक्षण हेतु संकल्प् दिलवाया एवं श्रमदान अभियान की शुरूआत की। जिला समन्वयक सुश्री ज्यो्ति वर्मा ने बताया कि नदी गहरीकरण हेतु श्रमदान का अभियान तीनों विकासखण्डों में 15 दिवस तक चलेगा सभी लोग इसमें सहभागीता करें अनुरोध किया।
जावद में उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर में आयोजित जल संसद में जनपद अध्यक्ष श्रीमति सुगनादेवी अहीर, मुख्य  कार्यपालन अधिकारी श्री अर्पित गुप्ता, श्री पूरणमल अहीर, विभाग सह कार्य प्रमुख श्री नरेन्द्र गांधी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने जल संकट, जल संरक्षण, नदियों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों एवं आगे क्या किया जाना चाहिए इसके बारे में बताया।
मनासा विकासखंड में ग्राम पंचायत पलासिया में जल संसद का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अथिति बाबूलाल जी धनगर सरपंच, मदनलाल जी भील सरपंच खेड़ली ने द्वीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम शुरू किया। अतिथियों ने कहा कि जीवन के लिए जल और जल के लिए हो रही जल संसद पानी को बचाने के लि आवश्यक है एवं हमें आने वाले श्रमदान कार्यक्रम में श्रमदान करना है। हम ही अपनी नदियों को बचा सकते हैा 
कार्यक्रम में बडी संख्या में जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी, नवाकुंर समिति, मुख्यीमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के समस्तस मेंटर्स एवं समस्त विद्यार्थी, सामाजिक संस्था, ग्रामीण युवा, जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार जिला समन्वयक सुश्री ज्योतति वर्मा ने किया संचालन श्री पवन कुमरावत, श्री ताराचंद पाईवाल एवं श्री अनील बावेल ने किया।