आगाज़ चैट्रीचण्ड महोत्सव 2019- वाहन रैली निकाल कर किया चेट्रीचंड का शंखनाद ........
आयो लाल झुलेलाल के भजनों पर थिरके युवा, दिया सामाजिक सद्भावना का संदेश......
रिपोर्ट- लोकेन्द्र फतनानी
नीमच। सिन्धी समाज के आराध्य वरुणदेव भगवान श्री झूलेलालजी के जन्मोत्सव पर्व चेट्रीचण्ड्र पर समाज के युवाओं ने रैली निकालकर पूरे नीमच शहरवासियों को सामाजिक सद्भावना का संदेश दिया। श्री झुलेलाल जन्मोत्सव के चैट्रीचण्ड महोत्सव-2019 अंतर्गत 15 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज 31 मार्च, रविवार को प्रातः 8 बजे पूज्य सिंधी पंचायत के नेतृत्व में श्री झुलेलालजी की पूर्ण विधि विधान से पूजा-अर्चना कर श्री भाग्येश्वर महादेव आश्रम मन्दिर से विशाल वाहन प्रारम्भ हुई।
सिन्धी समाज की आन-बान-शान पूज्य सिन्धी पंचायत के नेतृत्व में आयोजित झूलेलाल जयंती पर विशाल वाहन रैली का काफिला डीजे पर मधुर-मधुर कर्णप्रिय भजनों एवं गीतों की स्वर लहरियों, शहनाई एवं पंजाबी ढोल की थाप पर झुमते, थिरकते युवाओं की टोली प्रमुख आर्कषण का केन्द्र रहे। वाहन रैली श्री भाग्येश्वर मंदिर से सांई मंदिर, अम्बेडकर मार्ग, शिवाजी सर्कल, फव्वारा चैक, कमल चैक, सीआरपीएफ मार्ग, किलेश्वर महादेव मंदिर, स्टेशन रोड, बाबा रामदेव मंदिर, सिन्धी गुरूद्वारा बघाना, फतेह चैक, होली चैक, जामा मस्जिद, रेलवे फाटक, कृषि उपज मंडी, चैकन्ना बालाजी, चैपड़ा गणेष मंदिर, दशहरा मैदान, श्री राममंदिर जाजू बिल्डींग, बिचला गोपाल मंदिर, शनि मंदिर, श्रीराम चैक, घंटाघर, नृसिंह मंदिर बजरंग चैक, भोजु चैराहा, बारादरी, फव्वारा चैक, सब्जी मंडी, फ्रुट मार्केट, शहीद हेमु कालानी चैराहा, सिन्धी काॅलोनी, गायत्री मंदिर, अम्बेडकर मार्ग होते हुऐ विकासनगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर झुलेलाल बहराणा मझडल द्वारा बहराणा साहेब का आयोजन कर आरती, पूजा-अर्चना एवं प्रसाद वितरण के साथ विर्सजित हुई।
रैली में युवा दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों में केसरिया, पीताम्बरी, लाल, नीले आदि विभिन्न रंगों की ध्वजा लिये आयोलाल झूलेलाल, जय-जय झुलेलाल, सांई झुलेलाल, मैं भारत का सिंधी हूं-सिंधु जगाने आया हूं, भारत मेरा देश है, जय जय श्री राम, जय राम जय जय राम, मेरा रंग-रंग भगवा रंग ह,ै मुझे चढ़ गया भगवा रंग, जय झुलेलाल भारत माता की जय आदि जयघोश के साथ सहभागी बनें। वाहन रैली में युवाओं ने जमकर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। जीप रूपी रथ में भगवान झुलेलाल की झांकी सजाई गई जो कि मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा, जिसमें रमेश अठवानी ने झुलेलाल का स्वांग कर अभिनव प्रस्तुति दी। साथ ही रथ में सुन्दर प्रेमाणी, आनंद तलरेजा, मनोहर रावलानी, अशोक मालानी, राजू मंगवानी, ईश्वर आहूजा मेडिकल भी विराजित थे । बघाना में वाहन रैली का पूज्य सिंधी पंचायत बघाना के नेतृत्व में तोलानी परिवार द्वारा फलों का ज्यूस वितरण, चैकन्ना बालाजी मार्ग पर त्रिमूर्ति ट्रेडर्स हीरानंद अर्जनानी द्वारा दुध, कोल्ड्रिक्स का वितरण, सुखमनी मंडल एवं झुलेलाल नवयुवक मण्डल, नया बाजार स्थित बजरंग चैक भोजू चैराहा पर आराध्या वेलफेयर सोसायटी के चन्द्रप्रकाश मोमू लालवानी, ईश्वर लालवानी आदि समाजसेवी संगठनों द्वारा स्वागत कर सम्मान किया गया। वाहन रैली का सिन्धी पंचायत बघाना के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प वर्षा से अगवानी कर आत्मिय अभिनंदन किया गया। वाहन रैली में पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष (मुखी) मनोहरलाल अर्जनानी, उपाध्यक्ष ईश्वर आहुजा (मेडिकल), कोषध्यक्ष राजकुमार मंगनानी, सचीव चन्दप्रकाश ‘चन्दू‘ तलरेजा, प्रकाश मोटवानी (प्रदेश उपाध्यक्ष, सिन्धु सेना), लोकेन्द्र फतनानी (प्रदेश महामंत्री, सिन्धु सेना), गजेन्द्र चावला (जिलाध्यक्ष,सिन्धु सेना), चन्द्रप्रकाश ‘मोमू‘ लालवानी, जीतू तलरेजा, महेश मूलचंदानी, शीतल मंथरानी, राजू रामनानी, अजय वलेचा, ओमप्रकाश सचदेवा, मोहन कालानी, देवेन्द्र शर्मा, दिलिप लालवानी, हरिष आसवानी, गौतम मूलचन्दानी, वासुदेव मंथरानी (अध्यक्ष, सिंधी पंचायत बघाना), किशनचन्दं मूलचन्दानी (अध्यक्ष, श्री झूलेलाल मन्दिर), महेश तुलसानी, श्यमलाल चेतनानी, संतोष कोटवानी सहित सिंधी समाज के सभी युवा संगठन एवं पूज्य सिन्धी पंचायत के पदाधिकारी एवं बच्चों से वरिष्ठजनों सहित सभी वर्ग के समाजजन हर्षोल्लास के साथ गले में केसरिया टृपटृा पहने सहभागी बनें। विशाल जुलुस का नजारा देखते हुऐ ऐसा लग रहा था मानों पूरा नगर श्री झूलेलालजी के रंग में रग गया हो।