जिले के दस थाना क्षैत्रों में 43 सेक्टर मोबाईल टीम सक्रीय की गई
NEEMUCH 06-12-2019 Regional
रिपोर्ट- जनसम्पर्क डैस्क
नीमच । कलेक्टर श्री अजय सिंह गंगवार द्वारा जिले में 6 दिसम्बर 2019 को शौर्य दिवस मनाये जाने को देखते हुए शांति एवं सौहार्द बनाये रखने के उद्देश्य तथा कानून व सुरक्षा की दृष्टि से जिले में 10 थाना क्षेत्रों में 43 सेक्टर मोबाईल चलाने के आदेश दिए गए है। सभी 43 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को 5 दिसम्बर से 7 ।2019 तक निर्धारित मोबाईल रूट के अनुसार सतत भ्रमण कर, सौंपे गए दायित्वों का निवर्हन करने के निर्देश सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को दिए गए है।