जिला पुलिस अधिक्षक राकेश सगर का किया सम्मान
रिपोर्ट- केबीसी. न्यूज डेस्क
नीमच। देश को शर्मसार करने वाली पिछले दिनों तेलंगाना में महिला पशु चिकित्सक डाॅ.प्रियका रेड्डी के साथ घटी वहशी एवं कायरता पूर्ण घटना को लेकर पूरे देश आक्रोश में था एवं मांग की जा रही थी की इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा देकर न्याय का एक नया बिगुल बजाया जाए। दोषियों को कड़ी सजा मिलना चाहिए। न्याय के मंदिर में लेकिन अपराधी जब देश के रक्षक पुलिस को भी चकमा देकर भागने की कोशिश करें तो उस परिस्थिति में तेलंगाना पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा के लिए दोषियों को जो सबक सिखाया इस सजा को लेकर पूरा देश भारतीय पुलिस के साथ गर्व महसूस कर रहा है। इसी कड़ी में आज अखिल भारतीय मानव अधिकार निगरानी समिति के संरक्षक शिव महेश्वरी, जिला अध्यक्ष दिलीप छाजेड़, जिला महामंत्री प्रवीण शर्मा, सिख समाज नीमच के अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह सलूजा, शुभ प्रभात योग मित्र मंडल के योग गुरु डॉ राजेंद्र कुमार जायसवाल, भाजपा नेता जीतू तलरेजा, गजेंद्र चावला, डॉ.रामेश्वर नागदा कानाखेड़ा सहित कई गणमान्य जनों ने नीमच जिले में पुलिस सेवा में रहने के दौरान विभिन्न
आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये उल्लेखनीय सेवा कार्यो क्षेत्र में नीमच स्थित पुलिस कप्तान राकेश सगर का सम्मान किया।