कलेक्‍टर द्वारा तीन भवन अधिग्रहित

NEEMUCH 19-06-2020 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिंह राजे द्वारा एपिडेमिक डिसीज एक्‍ट, 1897 के अंतर्गत माहेश्‍वरी भवन, वीरपार्क रोड नीमच, जैनभवन, मिडिल स्‍कूल ग्राउंड नीमच, श्री दिगम्‍बर जैन, मांगलिक भवन, जाजू बिल्डिंग के सामने नीमच को कोरोना संक्रमित व्‍यक्तिों के उपचार के लिए अधिग्रहित किया गया है। उपर्युक्‍त संस्‍थान के स्‍वामित्‍व धारी, प्रबंधक को सूचित किया गया है, कि वह उल्‍लेखित सेवाओं, सुविधाओं को तत्‍काल प्रभाव से कलेक्‍टर नीमच के सुपुर्द करें। यह आदेश तत्‍काल प्रभाव से लागू किया गया है।