सु-प्रभात
NEEMUCH 20-06-2020 Thought of the day
यदि आप के चंद मीठे बोलों से किसी का रक्त बढ़ता है तो यह भी रक्त दान है, यदि आप के द्वारा किसी की पीठ थपथपाने से उसकी थकावट दूर होती है तो यह भी श्रम दान है.........
“बुराई” करना रोमिंग की तरह है! करो तो भी चार्ज लगता है और सुनो तो भी चार्ज लगता है! और “नेकी” करना जीवन बीमा की तरह है! जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी तो “धर्म” की प्रीमियम भरते रहिये और अच्छे कर्म का ”बोनस” पाते रहिये !
ख्वाहिशों का क्या वो तो पल-पल बदलती है, छोटी छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती है ।।