प्‍लास्टिक के डिब्‍बे, डिब्‍ब‍ियां क्रय करने निविदा आमंत्रित

NEEMUCH 07-01-2021 Regional

रिपोर्ट- जनसम्पर्क डैस्क

नीमच। नगरीय निकाय, त्रि-स्‍तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2020-21 के दौरान इलेक्‍ट्रानिक्‍स वोटिंग मशीन से डी.एम.एम. को पृथक रखने हेतु प्‍लास्टिक की डिब्बियों, डिब्‍बों को प्रति नग क्रय किये जाने हेतु सीलबंद लिफाफे में निविदाएं आमंत्रित की गई है।

प्राप्‍त निविदाएं 16 जनवरी 2021 को अपरान्‍ह 4 बजे गठित समिति द्वारा एवं निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी। विस्‍तृत जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय (स्‍थानीय निर्वाचन) जिला नीमच से प्राप्‍त की जा सकती है।