महिला सम्मान एवं सुरक्षा अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट- पवन कुमावत
नीमच। सामाजिक संस्था समर्पण फाउण्डेशन नीमच द्वारा महिला सम्मान एवं सुरक्षा अंतर्गत महिलाओं के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम कें लिए ग्राम जाट में शासकीय मीडिल स्कूल में बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता श्री शेरअली के निर्देशन में किया गया जिसमें कार्यकर्ता मंगला शर्मा लाली कुंवर ने महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों, योन उत्पीडन, गुड टच बैड टच के बारे जानकारी दी एवं सुरक्षा के उपाय बतायें व कहा कि मौजूदा दौर में महिलाऐं घर से लेकर कार्यस्थल तक किसी न किसी प्रकार से हिंसा की शिकार हो रही है। इसके पीछे शिक्षा, जागरूकता और सुरक्षा बड़ी वजह है, हमे शिक्षित होने के साथ-साथ जागरूक होना और हमें स्वयं जागरूक होकर दूसरी महिला साथी को भी जागरूक करना जरूरी है तभी हमारे साथ होने वाले अपराधों में कमी आयेंगी। इस अवसर पर शाला स्टॉफ, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका भी उपस्थित थे। आभार श्री शेरअली ने माना।