इनरव्हील क्लब द्वारा मकर संक्रांति पर ग्राम ढोलपुरा की भील बस्ती में स्वेटर एवं जर्किन वितरण

NEEMUCH 16-01-2021 Regional

रिपोर्ट- दर्शन गांधी (पूर्व रोटरी मंडलधायक्ष)

नीमच। मकर संक्रांति पर सूर्य का मकर राशि में प्रवेश को अंधकार से प्रकाश की और अग्रसर होना माना जाता हैं तथा इस दिन दान पुण्य करने का बहुत महत्व हैं ।इनरव्हील क्लब नीमच द्वारा ग्राम ढोलपुरा भील बस्ती में तथा नीमच रेड क्रॉस द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में भी स्वेटर वितरित किए गए ।क्लब अध्यक्ष सरोज गाँधी ने बताया की यह स्वेटर /जर्किन श्रीमती रज़िया जी अहमद के सौजन्य से वितरित किए गए।

कार्यक्रम में उपसरपंच ,ढोलपुरा प्राथमिक विध्यालय के शिक्षक पुरोहित जी एवं भील बस्ती के सभी लोग उपस्थिति थे।