जिले में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत

NEEMUCH 16-01-2021 Regional

जिला चिकित्‍सालय के वार्ड बाय पंकज कुमावत को लगाया कोविड का पहला टीका....

   नीमच। नीमच में पहला टीका जिला चिकित्सालय के वार्ड बॉय पंकज कुमावत को लगाया गया। इस मौके पर प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ,नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट, पवन पाटीदार, कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह राजे ,पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा भी उपस्थित थे। मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा व जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और टीकाकरण पर उन्हें बधाई दी।

       उल्लेखनीय है कि प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। शनिवार को नीमच के महिला बस्ती ग्रह स्थित टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार विधायक मनासा श्री अनिरुद्ध मारू जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट अन्य जनप्रतिनिधि कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह राजे पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष सागवान एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे मंत्री श्री सखलेचा ने अन्य अतिथियों के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर तथा कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया समारोह में माननीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों अधिकारी कर्मचारियों और उपस्थित लाभार्थियों ने देखा और सुना। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेश मालवीय जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एम एल मालवी सिविल सर्जन डॉक्टर बीएल रावत बीएमओ श्री प्रवीण पांचाल बीएमओ जावद श्री राजेश कुमार ठाकुर व स्वास्थ्य अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी.एल.रावत ने किया।

        कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह राजे ने टीकाकरण अभियान की विस्तार से जानकारी दी और जिले में की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम को मंत्री श्री सकलेचा ने संबोधित करते हुए टीकाकरण प्रारंभ होने पर स्वास्थ्य अमले को बधाई देते हुए कहा कि जिन्होंने आपदा की घड़ी में अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा में अपना योगदान दिया है उन्हें प्राथमिकता क्रम में सबसे पहले टीका लगाया जा रहा है प्रधानमंत्री जी ने आपदा को अवसर में बदल दिया है भारत में दो दो कोरोना वैक्सीन बनकर तैयार हो गई है यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है कार्यक्रम को विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार श्री अनिरुद्ध मारू श्री पवन पाटीदार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट ने भी संबोधित किया।