पत्रकार व मीसाबंदी गोपाल खण्डेलवाल की स्मृति में बाटेंगे नारियल पानी
NEEMUCH 16-01-2021 Regional
रिपोर्ट- विवेक खण्डेलवाल
नीमच, निप्र। वरिष्ठ पत्रकार, मीसाबंदी एवं संपादक स्व. गोपाल खण्डेलवाल के 79 वें जन्म दिवस पर उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने हेतु जिला चिकित्सालय नीमच में भर्ती मरीजों को आज रविवार को नारियल पानी, बिस्किट व फल वितरण किये जाएंगे।
जानकारी देते हुवे वीणा गोपाल ट्रस्ट के वरुण खण्डेलवाल व विवेक खण्डेलवाल सोनू ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पिताजी गोपाल खण्डेलवाल की जन्म जयंती पर आज दिनांक 17 जनवरी, 2021, रविवार को प्रातः 11.15 बजे जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को नारियल पानी, बिस्किट व फल बांटे जावेंगे। इस अवसर पर बतौर अतिथि विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे, एसपी सूरज वर्मा पधार रहे है।