वरिष्ठ पत्रकार व मीसाबंदी स्व. श्री खण्डेलवाल के जन्मदिन पर मरीजों को पिलाया नारियल पानी

NEEMUCH 17-01-2021 Regional

रिपोर्ट- विवेक खण्डेलवाल   

नीमच। वरिष्ठ पत्रकार, मीसाबंदी एवं संपादक स्व. श्री गोपाल खण्डेलवाल के 79 वें जन्म दिवस पर उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने हेतु जिला चिकित्सालय, नीमच में मरीजों को नारियल पानी, फल व बिस्किट वितरण किये गये।

 चित्र- स्व. श्री खण्डेलवालजी के जन्म दिवस पर  मरीजों को नारियल पानी पिलाते हुऐ  विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे, पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा, ओमप्रकाश खण्डेलवाल एवं विवेक खण्डेलवाल

   इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे, पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा, ओमप्रकाश खण्डेलवाल ने स्व. गोपाल खण्डेलवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित किया......

चित्र- तस्वीर पर माल्याार्पण कर दिप प्रज्वलीत करते हुऐ विधायक दिलीपसिंह परिहारए भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदारए कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजेए पुलिस अधीक्षक सूरज वर्माए ओमप्रकाश खण्डेलवाल एवं विवेक खण्डेलवाल    

तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे विधायक दिलीपसिंह परिहार ने खण्डेलवाल परिवार द्वारा नारियल पानी वितरण की सराहना करते हुवे इसे मरीजों के लिए पोष्टिक व स्वास्थ्य वर्द्धक बताया। परिहार ने कहा कि संघ के संस्कार लेकर यदि कोई परिवार चलता है तो निश्चित ही वो ओरों को भी रोशनी देता है और ऐसा ही गोपाल जी का खण्डेलवाल परिवार है। आपातकाल के दौरान परिवार के तीन सदस्यों ने मीसाबंदी रहते हुवे लोकतंत्र की रक्षा की।

जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा कि मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु के बीच मे किया कार्य शेष रह जाना है। जो शेष रहता है और उस जीवन के अंदर किये गए कार्य अनुकरणीय है, देश के हित में है, समाज के हित मे है तो वो यादगार रहेंगे, इतिहास बनेंगे वर्ना वो इतिहास के पन्नो में धूमिल हो जायेगा। ओर गोपाल जी खण्डेलवाल के किये अनुकरणीय, अच्छे व सच्चे कामों को यहां याद किया जा रहा है।

कलेक्टर ने जितेन्द्र सिंह राजे ने कहा कि जैसा कि सुना है स्व. गोपाल जी खण्डेलवाल लंबे समय तक सक्रिय पत्रकार एवं संपादक के रूप में भी पत्रकारिता से जुड़े रहे हैं। आपने निष्पक्ष व निडरता से पत्रकारिता की।

कलेक्टर राजे ने कहा कि पिता के लिए सबसे खुशी की बात यह होती है कि उनके बताये सिद्धांतो व मार्ग पर पुत्र चले। सेवाभाव जो गोपाल जी खण्डेलवाल का था उनके पुत्र वरुण व विवेक उसे आगे बढ़ा रहे है।

पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मन मे इस बात का मलाल है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हो चाहे लोकतंत्र रक्षक (मीसाबंदी) हो, जिन लोंगो ने भी हमारे देश को इस जगह पर पहुंचाया है, उन लोंगो से हमे बातचीत करने का मौका नहीं मिला।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष सन्तोष चौपड़ा ने कहा कि पत्रकार व मीसाबंदी गोपाल जी का जीवन त्याग, करुणा व दया से परिपूर्ण था। किसी के भी काम व समस्या के निराकरण के लिए सदैव अग्रणी रहते थे और यही वजह है कि उनके पुत्र वरुण व विवेक उनके जीवन का अनुसरण करते हुवे उनका जन्मदिन, सेवा दिवस के रूप में बनाते आ रहे है।

नीमच वन्दना के सम्पादक वरुण खण्डेलवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पिताजी स्व. गोपाल जी खण्डेलवाल के जन्म दिवस व पुण्यतिथि पर पत्रकारिता सम्मान समारोह, चिकित्सा शिविर, फल वितरण, दरिद्रनारायण व अनाथ बच्चों का भोजन, गायों को गुड़ व चारा, रक्तदान शिविर आदि आयोजन करते आ रहे है। इसी कड़ी में आज माताजी वीणा देवी खण्डेलवाल की प्रेरणा से जिला अस्पताल में नारियल, फल व बिस्किट बांटे गये।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सेठी, व्यापारी संघ सचिव राजेन्द्र खण्डेलवाल, वैश्य महासम्मेलन के गोविंद पोरवाल, हरिवल्लभ मुच्छाल, ओमप्रकाश खण्डेलवाल, डॉक्टर दीपक सिंहल, सीएमएचओ महेश मालवीय, सिविल सर्जन बीएल रावत, सीएसपी राजीव मोहन शुक्ल, उधोगपति अशोक पोरवाल, संजय जैन, रमेश कदम, पत्रकार राकेश सोन, विमल कांठेड़, मीसाबंदी शिवनारायण शर्मा, भगवानदास खण्डेलवाल, भाजपा नेता हेमन्त हरित, आदित्य मालू, नारायण खण्डेलवाल, सांवरिया मित्र मंडल के सचिव संजय कच्छारा, संदीप खाबिया खण्डेलवाल समाज के सुरेश दुसाद, देवकीनंदन खण्डेलवाल, राजेश माचीवाल, समाजसेवी शरद जैन, दिलीप धनोतिया, गोपाल पाटीदार, दिलीप शर्मा, हरीश नथवानी, चन्दनसिंह परिहार, राजेश टिलवानी, बंटी लौहार, वीडी वैष्णव, रोहित मोरी आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन विवेक खण्डेलवाल सोनू व आभार वरुण खण्डेलवाल ने व्यक्त किया।                         

नारियल पानी है गुणकारी...

          खण्डेलवाल परिवार के विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' ने बताया कि नारियल पानी की ताशीर को उन्होंने स्वयं दुर्घटना के वक्त अस्पताल में दी जाने वाली डाईट के समय अनुभव किया है। सोनू खण्डेलवाल ने बताया कि नारियल पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स, अमीनो-एसिड, एंजाइम्स, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन, विटामिन सी और कई प्रमुख लवण होते हैं। ओर इसी के मद्देनजर आज जिला चिकित्सालय में मरीजों को नारियल पानी, फल व बिस्किट बांटे गये।