अवैध शराब के विरूद्व नीमच पुलिस का अभियान
*अनुभाग मनासा में कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, 04 लाख 50 हजार रूपयें का 4000 लीटर कच्ची शराब बनाने का लहान एवं उपकरण नष्ट करवाने के साथ ही अनुभाग के अलग अलग स्थानों से कुल 130 लीटर कच्ची शराब जप्त 12 आरोपियों के विरूद्व प्रकरण दर्ज....
रिपोर्ट- ख़बर गुलशन डेस्क
नीमच। पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब बनाने वाले, विक्रय करने वाले एवं परिहवन करने वाले व्यक्तियों एवं बगैर लायसेंस स्प्रिट विक्रय करने वाले लोगो के विरूद्व अभियान चलाया जाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच श्री राकेश मोहन शुक्ल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्री संजीव मूले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन में जिलें के समस्त थाना प्रभारियोें द्वारा अवैध शराब बनाने वाले, विक्रय करने वाले एवं परिहवन करने वाले व्यक्तियों एवं बगैर लायसेंस स्प्रिट विक्रय करने वाले लोगो के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 17.01.2021 को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्री संजीव मुले के नेतृत्व में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक के.एल.डांगी, थाना प्रभारी कुकडेंश्वर निरीक्षक संदीप तोमर, थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक आर.सी.डांगी एवं पुलिस थानों की संयुक्त टीम द्वारा थाना मनासा के बाछडा डेरा हाडी पिपल्या, पिपल्या रुंडी , बरडिया , लोडकिया , चपलाना और थाना रामपुरा के ग्राम आमलिया व चिकली मे दबिश दी गई। जिसमे पुलिस टीम द्वारा 4000 लीटर लहान कीमती 4 लाख रुपये अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण किमती 50 हजार रुपये को मौके पर नष्ट किया। अनुभाग मनासा के पुलिस थानों द्वारा कार्यवाही कर 130 लीटर कच्ची शराब कीमती 15 हजार रुपये की जब्त कर 12 आरोपियों क्रमशः 1 पवन पिता भंवर लाल लौहार उम्र 30 वर्ष नि. पिपल्या मंडी से 5 लीटर कच्ची शराब 2 सोहेल उर्फ सोयब पिता आजाद मेवाती उम्र 19 वर्ष नि. रामपुरा नाका मनासा 3 लीटर कच्ची शराब 3 समीर पिता सलीम मेवाती उम्र 22 वर्ष नि. रामपुरा नाका मनासा 5 लीटर कच्ची शराब 4 जगदीश पिता लक्ष्मण बाछडा उम्र 45 वर्ष नि. पिपल्या रुंडी 5 लीटर कच्ची शराब 5 प्रकाश पिता दुर्गा बंजारा उम्र 38 वर्ष नि केसा का टांडा थाना मनासा 4 कच्ची शराब 6 पिंकी पिता गुमान बाछडा उम्र 30 वर्ष नि चपलाना 5 लीटर कच्ची शराब 7 बाबुलाल पिता बापुलाल भील उम्र 35 वर्ष नि बाराजी का खेडा चैकी कंजार्डा 6 लीटर कच्ची शराब 8 बापु लाल पिता कारु जी भील उम्र 50 वर्ष नि बाराजी का खेडा चैकी कंजार्डा 7 लीटर कच्ची शराब 9 कंवर लाल पिता कारु जी भील उम्र 38 वर्ष नि बाराजी का खेडा चैकी कंजार्र्डा 5 लीटर कच्ची शराब 10 राधेश्याम पिता बगदीराम जाति मेघवाल उम्र 40 वर्ष नि चिकली 15 लीटर कच्ची शराब 11 लक्ष्मीनारायण पिता राजाराम भील उम्र 50 वर्ष नि चिकली 15 लीटर कच्ची शराब 12 सीमा पति पन्ना लाल बाछडा उम्र 50 वर्ष नि हाडी पिपल्या 55 लीटर कच्ची शराब जप्त कर संबंधित व्यक्तियो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व किया गयें।
सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में था.प्र. मनासा निरीक्षक के.एल.डांगी, था.प्र. कुकडेंश्वर निरीक्षक संदीप तोमर, था.प्र. रामपुरा निरीक्षक आर.सी.डांगी एवं पुलिस थानों की संयुक्त टीम का सराहनीय योगदान रहा।
अवैध शराब विक्रय के विरूद्व अभियान- आमजन से नीमच पुलिस की अपील, पुलिस को देवें सूचना, सूचनाकर्ता का नाम रखा जावेंगा....