जन्मदिन पर पति पत्नी ने जोड़े से किया रक्तदान

CHITTORGAR 17-01-2021 Regional

रिपोर्ट- ख़बर गुलशन डेस्क

चित्तौड़गढ़। जिले के श्री सांवलिया जी चिकित्सालय में कार्यरत ब्लड बैंक लगातार खून की कमी से जूझ रहा है। कुछ समाजसेवी संस्थाए इसमें मदद कर रही है, इनमें से एक टीम जीवनदाता नामक संस्था जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है। टीम जीवनदाता की मुहिम से प्रभावित होकर कई व्यक्ति रक्तदान के प्रति प्रभावित हो रहे है। किसी भी विशेष अवसर पर रक्तदान करने की परंपरा आरम्भ होती नजर आ रही है।

इसी क्रम में निम्बाहेड़ा तहसील के टाई गांव निवासी गोपाल धाकड़ ने पत्नी कृष्णा धाकड़ के जन्मदिन पर जोड़े से रक्तदान कर किसी अनजान को जीवनदान देने का निर्णय लिया और ब्लड बैंक पहुँच कर टीम जीवनदाता के सहयोग से रक्तदान कर अन्य व्यक्तियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि कृष्णा धाकड़ ने पहली बार और गोपाल धाकड़ ने 5 वी बार रक्तदान किया, वही सौरभ सोनी, नारायण अहीर, राकेश धाकड़, राधेश्याम, दिनेश धाकड़ सहित सभी ने स्वेच्छिक रक्तदान किया।