खनिज पट्टे के सम्बंध में आपत्तियां आमंत्रित
NEEMUCH 17-01-2021 Regional
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। जिला खनिज अधिकारी नीमच ने बताया कि रानाखेडी तहसील सिंगोली निवासी मिथुन पिता रामेश्वर धाकड ने ग्राम फुसरिया तहसील सिंगोली के शासकीय भूमि सर्वे नम्बर 1255 के कुल रकबा 13.9220 हैक्टेयर में से 2.00 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर पत्थर गिट्टी खदान के लिए खनिज पट्टा आवंटित करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया है। किसी को भी उक्त के सम्बंध में कोई आपत्ति हो तो वह तीस दिवस में कार्यालय कलेक्टर (शाखा खनिज) नीमच में आपत्ति का कारण दर्शाते हुए लिखित प्रमाण के साथ अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।