अनमोल सुविचार

Neemuch 02-05-2018 Thought of the day

जिंदगी तुझसे हर कदम पर
समझौता क्यों किया जाए,
शौक जीने का है मगर
इतना भी नहीं कि
मर मर कर जिया जाए,
जब जलेबी की तरह
उलझ ही रही है तू
ऐ जिंदगी,
तो फिर क्यों न तुझे
चाशनी में डुबा कर
मजा ले ही लिया जाए।