इंटरनेशनल खबर गुलशन वेब न्यूज़ पोर्टल-वेंब न्यूज़ चैनल एवं एप का हर्षोउल्हास के साथ हुआ लोकार्पण
Neemuch 02-05-2018 Regional
दुनियाँ में कहीं भी मौजूद नीमच जिले के व्यक्तियों सुगमता से मिलेगी समग्र जानकारियां.....
ताज़ा-तरीन खबरें और आपसी संवाद से प्रगतिशील दुनियाँ से जुड़ने का श्रेष्ठ माध्यम.....
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। हर्षोउल्हास के साथ दशहरा मैदान, राजेंद्रप्रसाद स्टेडियम मार्केट परिक्षेत्र में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों, नागरिकों जिला जनसंपर्क अधिकारी उपस्थिति मे आज बुधवार की प्रातः 11 बजे, इंटरनेशनल खबर गुलशन वेब न्यूज़ पोर्टल-वेब न्यूज़ चैनल एवं एप का लोकार्पण हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष ओझा, बाबा भूपेंद्र गौड़, मुस्तफा हुसैन, श्याम गुर्जर, पवन शर्मा, सुरेश सन्नाटा, भगत वर्मा, विमल जैन, मुकेश गुप्ता, महेश जैन, अनिल भाटी, हेमन्त गुप्ता, जुगलकिशोर राठौर, बेनेड़ीक कपूर, दीपेश जोशी, विजय जोशी, आदि कई पत्रकार, अधिकारी व समाजगण के उपस्थित थे। साथ ही खबर गुलशन के अधिकृत राजस्थान,महाराष्ट्र,गुजरात,उत्तर प्रदेश के स्टेट ब्यूरों व मार्केटिंग हेड भी उपस्थित थे।
नव-प्रारम्भ न्यूज़ पोर्टल के CEO और संपादक लोकेंद्र फतनानी के अनुसार तकनीकी सुविधाओं के लगातार विकास के समानांतर नीमच जिले में भी पत्रकारिता के संसाधनों एवम् माध्यमो का भी विकास जारी है ताकि तेज़ और त्वरित गति से क्षेत्र-प्रदेश के साथ-साथ दुनियाँ भर की नवीनतम जानकारियां प्रसारित की जा सके। इसी तारतम्य में इंटरनेशन खबर गुलशन वेब न्यूज़ पोर्टल-वेब न्यूज़ चैनल एवं एप स्थापित कर सभी के आशीर्वाद और प्रोत्साहन से लोकार्पित किया जा रहा है।यह पोर्टल जन-जन के लिए समर्पित है। इस पर नवीनतम खबरे,विश्लेषण,सामयिक, लेख,संदर्भित जानकारियां, राजनीति,मनोरंजन, सामाजिक, शैक्षणिक, क्षेत्रीय और देश-दुनियाँ से जुड़ी बातें जिनका सभी से सरोकार रहता है, सुगमता से सभी को सुलभ हो सकेगी।
यह न्यूज वेब पोर्टल नीमच जिले के लोगों के लिए आपस में संवाद कर एक सेतु का काम करेगा। यह न्यूज वेब पोर्टल एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसकी अपनी वेब साइट है। नीमच जिले का कोई भी व्यक्ति दुनियां में कहीं पर भी अपने जिले के बारे में जानकारी इसके माध्यम से प्राप्त कर सकता है।
आज ही खबर गुलशन एप डाउनलोड करें व अपनों को डाउनलोड करावें...
सम्पर्क- लोकेन्द्र फतनानी
सीईओ एवं सम्पादक
Mob. 09200500804
Google प्ले से डाउनलोड करने के लिये-
KHABAR GULSHAN
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sooryaonline.kg
वेंब न्यूज़ पोर्टल एवं वेंब न्यूज़ चेंनल के लिए
www.khabargulshan.com