यकायक बढ़ी गर्मी से आमजन बुरी तरह प्रभावित

Udaipur 03-05-2018 State

रिपोर्ट- प्रकाश औदिच्य

पाणुन्द। लगातार बढ़ती गर्मी के कारण इन दिनों आमजन का जीना मुहाल हो गया है। मई लगने के साथ ही गर्मी के तेवर और बढ़़ गए हैं । सूर्यउगने के साथ ही सोमवार को तपती किरणों की चुभन लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित करती प्रतीत हुईं। मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। इसी तरह, रात का तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 29.2 डिग्री रहने से बेचैनी बढ़ गई है। पारा चढऩे से दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति पर प्रतिकूल असर देखा गया। साथ ही दोपहर में बाजार एवं सडक़ें सूनी रही, वहीं पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। गर्मी का असर बढऩे से जरूरी कारण से घर-दफ्तर से बाहर निकलने वाले लोगों ने आवश्यक एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। वाहन चालक हेलमेट के साथ समर कोट, ग्लव्ज व स्कार्फ के अलावा गर्म थपेड़ों से बचने के लिए शरीर ढक कर निकलने लगे हैं।


शीतल पेय की बढ़ी मांग..... 
अपे्रल के अंत में मई-जून सी भीषण तपन के कारण शहर में हर जगह नीम्बू पानी, गन्ने का रस, छाछ-लस्सी और जलजीरा जैसे देसी पेय पदार्थों सहित अन्य कोल्ड ड्रिंक्स की दुकानों पर खासी भीड़ दिखने लगी है। ऐसी ही भीड़ शहर के उन बाजारों और दुकानों में भी देखी जा रही है, जहां कूलर-एसी बिकते हैं। शहरवासी शाम ढलते ही झील किनारे, पार्कों और पर्यटन स्थलों में खुली-ताजी शीतल हवा का आनंद लेने उमडऩे लगे हैं।

गर्मी से हाल बेहाल,कर रहे बचने के जतन.....
इन दिनों तेज गर्मी से जनजीवन बेहाल सा हो गया है मई के शुरुआती दिनों गर्मी अपना तेवर दिखाने लगी है और कूलर और पंखे भी गर्म हवा फेंकने नजर आ रहे है इस बीच लोग गर्मी से बचने के लिए कई जतन करते नजर आते हैं वही गर्मी का तेवर शाम तक रहता है। दिन में ठंडे पेय पदार्थ व छाव की हर किसी की तलाश रहती है। इसी के चलते तेज गर्मी से बचाव के लिए व्यापारियों ने अपने दुकानों के सामने त्रिपाल बांद रखे हैं। पाणुन्द बस स्टैंड पर दिन के समय वटवृक्ष के नीचे बैठे लोग। गर्मी के मौसम में लोग अपने साथ साथ वाहनों के लिए भी गर्मी से जतन करते नजर आ रहे हैं ।