ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत किसान कल्याण कार्यशाला बालागुड़ा में कार्यक्रम संपन्न
Mandsaur 03-05-2018 Regional
रिपोर्ट- शीतल पंडित
बालागुडा (मन्दसौर) । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि तेजपाल सिंह शक्तावत ने किया सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। शक्तावत ने किसानों को बताय ग्राम स्वराज के तहत एकत्रित हुए हैं। इसके पीछे शासन की मंशा है यह है कि किसान की आय किस प्रकार से है किसान की आय दोगुना की जाए और गांव में चौपाल लगाकर कृषि के विशेषज्ञ जो लोग हैं और शासन के अधिकारी के संबंध में जो विशेषज्ञता हासिल वह सब अपनी राय दें और आप भी उसके बाद में अपने विचार और राय या कुछ पूछना हो तो आपके विचार भी आदान प्रदान करें इसलिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है शासन की मंशा अच्छी है सोच भी अच्छा है कि लगातार प्रयास के बावजूद भी खेती किसानी की जिस प्रकार से हालात है शासन ने भी प्रयास किए हैं लगातार सरकार भी यह प्रयास कर रही है हिंदुस्तान के आजाद होने के बाद देश आजाद हुआ तब देश में 80% लोग खेती से जुड़े हुए थे और 20% लोग अन्य व्यवसाय पर जुड़े हुए थे उस समय ऐसा लगा था कि देश में जो आय हैं। अधिकतर खेती किसानी से हुई होती थी जो आय 80% खेती-किसानी पर होती हैं तो किसानों को भी अधिकतर किसानों को उसका लाभ मिलेगा लेकिन हिंदुस्तान आजाद हुआ । उसके बाद में हुआ उसका ठीक विपरीत जो लोग उस व्यवसाय से जुड़े हुए नहीं थे और जो बहुत कम मात्रा में थे 20% उनको लाभ ज्यादा मिला और जो कृषि के व्यवसाय से जुड़े हुए थे उनको लाभ कम मिला तो देश में लगातार खेती और किसान की स्थिति खराब होती गई। लेकिन पिछले सालों से पिछले वर्षों से सरकार ने इस दिशा से व्यापक ध्यान दिया व्यापक कदम उठाएं और उन्होंने देखा कि खेती किसानी मर गई खेती किसान खत्म हो गई और किसान खेत छोड़ छोड़ कर जाने लग गए किसानों ने अपनी खेती बंद कर दी तो यह देश के लिए गंभीर परिणाम होंगे किसी के लिए भी ठीक नहीं होगा ऐसी स्थिति में सरकार ने भी अनेक सहयोग किसानों को किस प्रकार से हो सकते हैं वह किए हैं पानी के तालाब डैम बांध बनाएं गए। किसान पर्याप्त मात्रा में सिंचाई कर सके ऐसे कदम सरकार ने उठाए किसानों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी पिपलिया मंडी कृषि मंडी अध्यक्ष सुरेश रूपरा ,किसान मोर्चा जिला मंत्री रमेश पाटीदार , जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सामंत सिंह शक्तावत, जनपत पंचायत सदस्य ईश्वर सिंह शक्तावत, कृषि उपसंचालक राठौर जी ,बालागुडा सरपंच मंजू शर्मा ,जे के जैन साहब, बालागुड़ा ग्राम पंचायत सचिव अशोक पाटीदार, डॉ प्रेम शंकर गहलोत, नीलेश शुक्ला ,गोपाल पाटीदार ,सत्तू शर्मा गणमान्य किसान उपस्थित थे।