दस दिवसीय निःशुल्क समर केम्प में महिलाएं सीख रही विभिन्न हुनर
Nimbahera 03-05-2018 Regional
रिपोर्ट- निशान्त अग्रवाल
निम्बाहेडा। आदर्श कॉलोनी स्थित राजेन्द्रसुरी ज्ञान मंदिर में हेल्प सोसायटी निंबाहेड़ा के तत्वावधान में हुनर अपनी पहचान के तहत चल रहे सप्त दिवसीय निःशुल्क समर केम्प के तीसरे दिन गुरूवार को अतिथि जैन त्रिस्तुति संघ के पदाधिकारी शेरसिंह पारख व सुरेन्द्र डुंगरवाल ने अवलोकन किया एवं समर केम्प में दिए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षणों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे केम्प आयोजित होने से प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। भजन जिज्ञासु, रवि मोदी उपस्थित थे।
सोसायटी अध्यक्ष एकता सोनी ने अतिथियों को अवगत कराया कि इस केम्प में 500 से भी अधिक महिला व बालिको प्रतिभागियों को कुकिंग, बेकिंग, ज्वेलरी मेकिंग, जुम्बा एरोबिक्स सहित विभिन्न हुनरों को सिखने के लिए निर्धारित समय में दक्ष प्रशिक्षिका लक्की सोलंकी, कविता आहुजा, सलोनी सोनी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होनें बताया कि इस केम्प के तहत 1 मई से 1 जून तक एक माह का मार्शल आर्ट, कराटे, ताईक वांडो, बोक्सिंग कीक, सेल्फ डिफेंस, कांम्बेट, देक्निक प्रशिक्षण ऑल इण्डिया वुडो शोटो कराटे एसोसिएशन के अशफाक खान द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आर्ट गेलेरी के तहत क्ले वर्क, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट का प्रशिक्षण कृति संस्था द्वारा दिया जा रहा है। वहीं निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण सीटी कम्प्यूटर एज्यूकेशन के दीपक जैन द्वारा दिया जा रहा है।
संस्था की पदाधिकारी आशा राठौड़, सीमा पारख, संगीता बंसल, सीमा कोचेटा, दुर्गा कुमावत, तरंग जैन, संध्या जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। निःशुल्क समर केम्प में करूणा खेरोदिया, जया सिंघवी, अल्का जैन, रितिका किमती, सुनिता पारख, तनुजा पामेचा, ममता काला, प्रीया खेरोदिया आदि सहयोग प्रदान कर रही है।