पद्मिनी ने बांधे 30 परिण्डे
Nimbahera 03-05-2018 Regional
रिपोर्ट- निशान्त अग्रवाल
निम्बाहेड़ा । महावीर इन्टरनेशनल पद्मिनी की चेयरपर्सन सरोज ढेलावत के नेतृत्व में गुरूवार को चित्तौड़गढ मार्ग पर स्थित एक फार्म हाउस पर ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध कराने के लिए 30 परिण्डे बांधे गए। इस अवसर पर सचिव अल्पना चपलोत, उपाध्यक्ष सीमा पारख, कोषाध्यक्ष टीना नाहर, शिल्पा मारवाडी, सुमन छाजेड़, प्रीति खेरोदिया, कल्पना सिंघवी, गीतु खेरोदिया व अंतिम धुप्पड़ ने परिण्ड बांधकर दाना पानी डाला।