प्रेरणा विहार में पेयजल,प्रकाश और सड़क समस्या का होगा निदान
रिपोर्ट-निशान्त अग्रवाल
निम्बाहेड़ा। कासोद दरवाजा स्थित नारायण मंदिर से दशहरा मेला प्रांगण से छोटीसादड़ी बायपास मार्ग के पास नवविकसित प्रेरणा विहार में पेयजल एवं सड़क विद्युत प्रकाश व्यवस्था के लिए यूडीएच मंत्री श्रीचन्द कृपलानी द्वारा दिए गए निर्देश पर पालिकाध्यक्ष कन्हैयालाल पंचोली व ईओ कौशलकुमार खटुमरा ने मौके पर पहुंचकर रहवासियों से समस्यांए सूनी। पार्षद करूणराव मराठा उपस्थित थे।
प्रेरणा विहार के रहवासी रमेश, श्यामलाल कुमावत, इन्द्रा देवी, गुलासी देवी, किरण माहेश्वरी, पायल जीनगर, चम्पा माली, हवडी बाई कुमावत आदि ने बताया कि पेयजल की कोई व्यवस्था नही होने से महिलाओं को आस-पास के खेतों से पानी लाना पड़ रहा है। वहीं सड़क विद्युत प्रकाश व्यवस्था नही होने से रात्री में अधेंरा व्याप्त होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पालिकाध्यक्ष पंचोली ने एक सप्ताह में पेयजल स्त्रोत के लिए नलकुप खनन कर समस्या का समाधान करने के लिए आश्वस्त किया। वहीं ईओ खटुमरा ने मौके पर ही ईईएसएल के प्रतिनिधि को तुरन्त सड़क विद्युत प्रकाश व्यवस्था के लिए 20 एलईडी लगाने के निर्देश दिए।