कांग्रेसजनों ने मनाई अंबेडकर जयंती

Neemuch 14-04-2018 Regional

किया जुलूस का स्वागत व मूर्ति पर माल्यार्पण
नीमच। ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आज भारत रत्न देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 127 वी जयंती प्रातः 11:00 बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नंदकिशोर जी पटेल की अध्यक्षता में गांधी भवन में मनाई गई। तत्पश्चात सभी कांग्रेस जनों ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकलने वाले जुलूस का स्वागत किया तथा अंबेडकर सर्कल पर जाकर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नंदकिशोर पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बृजेश सक्सेना अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष महेश वीरवाल,देवेंद्र परिहार,उमराव सिंह गुर्जर,आशा सांभर, अनिल चौरसिया,नाथू सिंह राठौर,गजेंद्र यादव, योगेश प्रजापति, राजेंद्र हरीत आदि लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर जिला प्रवक्ता बृजेश मित्तल, ओम दीवान, ब्लॉक महामंत्री राकेश अहीर,अरविंद चोपड़ा,भानु प्रताप,जग्गा पुनर राठौर,संजय पवार हिदायतुल्ला खान,मुकेश कालरा, मनीष चांदना,प्रकाश जारोली, धर्मेंद्रसिंह परिहार,मीना कुरील,शशि तौर, रेखा जाटव, मनोहर चौरसिया, पुष्करसिंह चौहान, राकेश सोनकर, जगदीश पाटीदार, प्रवीण मांगलिया, लोकेश रियार, विनोद बोरीवाल, रामप्रसाद सालवी, हरीश कुमार, बबलू बेधड़क, तवर पृथ्वीराज, मनीष जाट, विकास यादव सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन ब्लॉक प्रवक्ता बबली तवर ने किया।