भव्यता के साथ मनाया बाबा साहेब का जन्मोत्सव, उमड़ा भीम अनुयायियों का सैलाब
बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्म उत्सव समिति द्वारा नीमच में आज विश्व रत्न संविधान निर्माता महामानव बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 127 वां जन्मोत्सव भव्य रुप से मनाया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई भीम अनुयाई संगठन, मध्यप्रदेश अजाक्स संगठन, नाजी संगठन, जटिया समाज, वाल्मीकि समाज, यादव समाज, बलाई समाज, मेघवाल समाज, बेरवा समाज, रैगर समाज सहित बड़ी संख्या में अन्य समाजजन व भीम अनुयाई मौजूद रहे ।
127 वे जन्मोत्सव के अवसर पर देर सुबह लगभग 11:30 बजे विशाल रैली बौद्ध वाटिका गांधी वाटिका से प्रारंभ हुई जो कि टाउन हाल के समीप से होते हुए विजय टॉकीज चौराहा टैगोर मार्ग फव्वारा चौक होते हुए डॉक्टर अंबेडकर सर्कल पर पहुंची जहां पर भव्य पंडाल में रैली सभा के रूप में परिवर्तित हुई ।
डीजे की थाप पर थिरक रहे थे युवा, नारों से गुंजायमान हुआ आकाश, भव्य बग्गियों और झांकियों के साथ निकली रैली-
रैली में आगे ही आगे देशभक्ति के तराने लिए हुए गाने भी बज रहे थे जिसमें बाबासाहेब की वंदना भी शामिल थी । जिसके पीछे 6 से 7 की संख्या में शाही बग्गियां चल रही थी । बग्गियों के साथ ही झांकी व ढोल पार्टी भी शामिल रही ढोल की थाप पर युवा जमकर थिरकते हुए दिखाई दिए । बाबासाहेब के समर्थन में लगे नारों से पूरा आकाश गुंजायमान हो गया । रैली के साथ ही रैली में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा भी लगातार होती रही । शाही रथ पर बाबा साहेब की प्रतिमा विराजित थी । रैली के लिए बीच-बीच में स्वागत द्वार सहित जल पान की व्यवस्था भी की गई ।
सभा स्थल पर सांस्कृतिक आयोजनों ने बांध दिया समा-
भीषण गर्मी और बढ़ते हुए तापमान के बावजूद डॉ. अम्बेडकर सर्कल स्थित जन्म समारोह सभा स्थल पर बड़ी संख्या में भीम अनुयाई पहुंचे और जहां स्टेज पर विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों की प्रस्तुति हुई। नन्हे नन्हे बच्चों ने बाबासाहेब के राष्ट्र समर्पण संदेश दिए, संविधान के बारे में बताया, अनेकता में एकता भारत की विशेषता जैसे बिंदुओं पर मंचन हुआ । इस दौरान कई वक्ताओं ने अपनी ओर से प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए आयोजन के साथ ही राष्ट्रभक्ति गीतों पर भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने को मिली । जिन्हें देखकर दर्शकों ने काफी सराहा। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जन्म उत्सव समिति की बेहतरीन व्यवस्था की सभी ने तारीफ की गर्मी से बचने के लिए कूलर और मिस्ट फैन की व्यवस्था की गई जिसके चलते तापमान काफी अनुकूल लगा । मंच पर ही कई प्रतिभाओं को सम्मानित और प्रोत्साहित भी किया गया ।
लगभग 9 से 10 हजार की संख्या में भीम अनुयाई हुए आयोजन में शामिल, लिया प्रसादी का आनंद-
जहां एक और रैली में नीमच जिले के सभी समाज जन बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गों ने भी बाबासाहेब के प्रति अपनी आस्था दिखाते हुए रेली और भीम समर्थन में नारे लगाए वहीं सभा स्थल पर नीमच जिले के आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में भीम अनुयायी पहुंचे । एक अनुमान से 9 से 11 हजार की संख्या में भीम अनुयाई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्कल पर एकत्रित हुए जिन्होंने बाबासाहेब को नमन किया ।
आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का अमूल्य योगदान-
बीते कल शाम को हुए सांस्कृतिक आयोजन सहित आज सुबह की भव्य रैली और भव्य सभा का आयोजन आयोजन समिति की ओर से एक ही बिंदु पर आधारित था। जिसे नाम दिया गया आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का अमूल्य योगदान और इसी केंद्र बिंदु पर आयोजन के हर हिस्से को देखा गया चाहे वह मंच हो रैली हो या भीम अनुयायियों का आयोजन के प्रति अटूट प्रेम और एकता ।
इस दौरान अजाक्स जिला अध्यक्ष राजू सोलंकी, रमेश कदम, पवन कुंगर, भेरु प्रसाद परमार, रामनारायण मालवीय, महेश वीरवाल, राकेश जावरिया, प्रवीण जी मंगेरिया, गजेंद्र यादव, रतनलाल निर्माण बालचंद वर्मा, उमेश कल्याण, रामूराम डागर, हीरा लाल सोलंकी, सूरजमल आर्य, नानालाल भील, बालकिशन बलौदा, डाक तार विभाग से भेरुलाल गोयल, रामचरण पथ रोड संजय माँगरिया, कमलेश मांगरिया, दीपक बौध्द, हीरालाल सोलंकी, महेश जी सिसोदिया, गुणवंत तंवर, भैरव प्रसाद परमार, पिंकेश परिहार, नागेश मेघवाल, देवेश मालवीय, गोपालकृष्ण सोलंकी, लक्ष्मीनारायण मेघवाल, विनोद कुमार मेघवाल, दिनेश कुमार मालवीय, योगेंद्र कुमार, संजय मांगरिया, कन्हैयालाल मेघवाल, राजकुमार जांगडे, बालमुकुंद मेघवाल सहित बड़ी संख्या में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जन्म उत्सव समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुलिस एवं प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा जिसके लिए उनको धन्यवाद प्रेषित किया।