राशिफल- 05 मई , कैसा होगा आपका आज का दिन ?
Neemuch 05-05-2018 Horoscope
आज का दिन कर्क व मिथुन राशि के जातकों के लिये लाभदायक और आपके लिये.......
रिपोर्ट- ज्योतिष डेस्क
मेष (Aries)- आज आपको अपने क्रोध पर संयम रखना होगा। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं। मानसिक रूप से बेचैनी के कारण किसी कार्य में आपका मन न लगे, यह हो सकता है। स्वास्थ्य भी कुछ नरम-गरम रहेगा।
वृष (Taurus)- खान-पान में उचित अनुचित का ध्यान रखें। शारीरिक रूप से अस्वस्थ रहने से तथा कार्य में सफलता प्राप्त करने में विलंब होने से आप निराश हो सकते हैं। आज किसी नए कार्य का आरंभ न करना बेहतर होगा।
मिथुन (Gemini)- वाहनसुख मिलेगा। आज का दिन आमोद-प्रमोद में बीतेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से आप खुशी का अनुभव करेंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे और नए वस्त्रों की खरीदारी भी करेंगे।
कर्क (Cancer)- व्यवसाय में आज का दिन लाभदायी रहेगा। परिजन आपके साथ आज आनंदपूर्वक समय बिताएंगे। मानसिक रूप से भी आप संपूर्ण स्वस्थ अनुभव करेंगे। कार्यालय में साथ काम करने वालों से सहयोग मिलेगा।
सिंह (Leo)- रचनात्मक कार्यों के लिए दिन अच्छा है। शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। स्नेहीजनों और मित्रों के साथ मुलाकात होगी। क्रोध पर संयम रखें, मानसिक एकाग्रता बनी रहेगी।
कन्या (Virgo)- आज का दिन प्रतिकूलताओं से भरा रहेगा। शारीरिक स्फूर्ति का आज अभाव हो सकता है और मानसिक रूप से भी चिंता बनी रह सकती है। जीवनसाथी के साथ तालमेल की कमी रहेगी। माता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है।
तुला (Libra)- आज का दिन आनंद बीतेगा। प्रतिस्पर्धियों के सामने विजय का स्वाद प्राप्त कर सकेंगे। स्वजनों के साथ आज मुलाकात होगी। मानसिक रूप से प्रसन्नता बनी रहेगी। धार्मिक प्रवास से मन आनंद का अनुभव करेगा।
वृश्चिक (Scorpio)- अचानक धनप्राप्ति का योग है। आज स्वास्थ्य नरम रह सकता है। वैचारिक उलझनों के कारण मानसिक तनाव बना रहेगा। मध्याह्न के बाद आप शारीरिक और मानसिक रूप से अनुकूलता महसूस करेंगे।
धनु (Sagittarius)- आज धार्मिक प्रवास हो सकता है। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ एवं प्रसन्न रहेंगे। परिवार में मांगलिक प्रसंग बनेंगे। स्वजनों के साथ हुई मुलाकात से मन प्रसन्न रहेगा। सामाजिक रूप से आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
मकर (Capricorn)- धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों में आपकी रुचि रहेगी। कोर्ट-कचहरी से संबंधित कार्यों में भाग लेना पड़ सकता है। व्यवसाय में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मन में निराशा का भाव बना रह सकता है।
कुंभ (Aquarius)- आज का दिन लाभदायी है, भाग्य काफी मेहरबान रहेगा। नए कार्य का शुभारंभ आपके लिए लाभदायी रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में आपके लिए आज लाभदायी दिन है। मित्रों के साथ भेंट होने से मन में आनंद छाया रहेगा।
मीन (Pisces)- आपके लिए लाभदायी दिन है। आपके काम से अधिकारी आप पर प्रसन्न रहेंगे। व्यवसाय में प्रमोशन के भी योग हैं। व्यापारियों को कारोबार में लाभ होगा तथा उनके कार्यक्षेत्र में वृद्धि भी होगी। पिता से लाभ होगा। (बेजन दारूवाला)