इलाहबाद में समर्थकों ने मनाया जन्मदिन
Neemuch 05-05-2018 Regional
केंद्रीय मंत्री उमा भारती को राजू नागदा ने भेंट की रूद्राक्ष माला......
रिपोर्ट- राजू नागदा
नीमच। केंद्रीय मंत्री उमा भारती का जन्म दिन उनके समर्थकों ने दो दिन पूर्व इलाहबाद में त्रिवेणी संगम तट पर स्वामी वासुदेव के आश्रम में मनाया। केंद्रीय मंत्री सुश्री भारती के जन्मोत्सव कार्यक्रम में उनके खास समर्थकों में शुमार युवा भाजपा नेता राजू नागदा ;कानाखेड़ाद्ध ने भाग लिया और सुश्री भारती को पुष्प गुछ भेंट कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर राजू नागदा ने केंद्रीय मंत्री सुश्री भारती को नीमच में 21 से 25 अप्रैल तक आयोजित श्री रूद्राक्ष महाभिषेक कार्यक्रम की जानकारी दी और उन्हें पंचमुखी रूद्राक्ष से बनी माला भेंट की। इस पर सुश्री भारती ने रूद्राक्ष महाभिषेक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि नागरिकों में धर्म की भावना जाग्रत रखने के लिए समय.समय पर ऐसे आयोजन जरूरी है। इस दौरान राजू नागदा ने कार्यक्रम में मौजूद बनीना विधायक राजीव परिछा व मप्र के भाजपा नेता व पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे को भी रूद्राक्ष माला भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सुश्री उमा भारती के समर्थकों ने भाग लिया।