ग्राम स्वराज अभियान गांवो के विकास को करेगा प्रोत्साहित

Chittaur 05-05-2018 Regional

सांसद जोशी ने गेनिया में की रात्रि चौपाल व विश्राम.....

रिपोर्ट- निशान्त अग्रवाल


चित्तौड़गढ़ । भारत सरकार की ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत ग्रामों को आधारभुत सुविधाआें का अधिकाधिक लाभ मिल पायेगा। गंगरार पंचायत समिति के बोलों का सांवता ग्राम पंचायत के गेणिया ग्राम में आयोजित हुयी रात्रि चौपाल तथा विश्राम के दौरान चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने जनप्रतिनिधीयों, पार्टी पदाधिकारीयों के साथ अधिकारीयों की उपस्थिति में जनसंवाद कार्यक्रम स्थापित किया।
सांसद जोशी गुरूवार को तय कार्यक्रम के अनुसार गेणिया गांव पहुंचे जहॉ पर सांसद जोशी के साथ भाजपा जिला महामंत्री देवी सिंह राणावत, गंगरार प्रधान देवी लाल जाट, गंगरार मंडल अध्यक्ष रतन लाल पुर्बीया का ग्रामवासियों ने ढोल नगाडों के साथ स्वागत किया तथा सांसद समेत सभी ने वहॉ एक कार्यकर्ता पुरूषोत्तम के यहॉ भोजन किया।
चारभुजा मंदिर चौक में आयोजित जनसंवाद व रात्रि चौपाल कार्यक्रम में सांसद जोशी ने केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिये चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुये सरकार की गांवो के विकास हेतु गंभीरता को दर्शाया, एक एक कर विभाग के अधिकारीयों से योजनाओं की जानकारी व विकास कार्यो को जनता के समक्ष रखने को कहा तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समिक्षा कर उन योजनाओं के लाभाथीयों के साथ अनुभव साझा किये। कार्यक्रम गांव से संबधित विभिन्न समस्याओं का अधिकारीयों की उपस्थिति में हाथों हाथ निबटारा किया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभान्वितों को चेक वितरित किये तथा साथ में उज्जवला गैस के सिलेण्डरों का वितरण किया गया।
प्रातः सांसद जोशी ने गांव में चाय नाश्ता किया तथा ग्रामवासियों के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये अधिकारीयों को अवगत कराया। 
इस दौरान साडास मंडल अध्यक्ष सत्यनाराण मेनारिया, युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष हिम्मत सिंह चौहान, पुर्व सरपंच शंभु लाल रायका, लादु लाल पंवार, मडंल उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, सुदरी सरपंच रतन लाल जाट, युवा मोर्चा महामंत्री लक्ष्मण लाल गुर्जर, अर्जुन अहीर बुढ़, रणजीत सिंह भाटखेडा, आईटी संयोजक कुलदीप चतुर्वेदी, पंसस वाघ चन्द भील, पंसस संगीता सालवी, योगेश व्यास, ज्योतिष पुरोहीत, महावीर शर्मा, भुपेन्द्र सालवी, मोनु जोशी, भागचन्द भील, सरपंच पारस देवी रेबारी समेत जनप्रतिनिधी, कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित थें।