निःशुल्क नैत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर 13 को

Nimbahera 05-05-2018 Regional

शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन व उच्च उपचार के लिए चयनित रोगियों का निर्धारित तिथि पर गोमाबाई नैत्रालय नीमच में निःशुल्क ऑपरेशन व उपचार होगा। साथ ही मोतियाबिंद ऑपरेशन के रोगियों को लाने ले जाने की भी व्यवस्था निःशुल्क रहेगी.....


रिपोर्ट- निशान्त अग्रवाल
निम्बाहेड़ा। श्री सेवा संस्थान अध्यक्ष एवं यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में चलाए जा रहे मोतियाबिंद मुक्त निम्बाहेड़ा पायलेट प्रोजेक्ट के तहत महावीर इन्टरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में स्व. मनोरमा देवी, सरदारमल मोदी एवं मनोज मोदी की की पुण्य स्मृति में 13 मई रविवार को एवं गौमाबाई नैत्रालय नीमच के सहयोग से उप जिला अस्पताल के श्री सेवा संस्थान नैत्र परीक्षण वार्ड में निःशुल्क नैत्र परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर आयोजित होगा।
संस्थान सचिव व पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने बताया कि प्रातरू 9 से दोपहर 1 बजे आयोजित इस शिविर में सभी नैत्र रोगियों की नजर, चश्में, कालापानी, मोतियाबिंद, नासूर, आंख के पर्दे की बीमारी आदि की निःशुल्क जांच की जाएगी। शिविर प्रायोजक रवि मोदी ने बताया कि उक्त शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन व उच्च उपचार के लिए चयनित रोगियों का निर्धारित तिथि पर गोमाबाई नैत्रालय नीमच में निःशुल्क ऑपरेशन व उपचार होगा। साथ ही मोतियाबिंद ऑपरेशन के रोगियों को लाने ले जाने की भी व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।