एलएनजे ग्रुप द्वारा संकट मोचन हनुमान मंदिर में पानी की 11 ट्रॉलियां भेट की
Bhilwara 05-05-2018 State
महंत बाबू गिरी महाराज ने बताया कि सात साल पहले तपती दोपहर में पानी के लिए भटकते एक ग्रामीण की पीड़ा क्या देखी उन्होंने शहर में ठण्डे पानी निशुल्क गाड़ियां चलाने का संकल्प ले लिया। पांच लारी से शुरू हुआ इनका सफर आज 101 लारी तक पहुंच चुका है.....
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा। एलएनजे ग्रुप की ओर से संकटमोचन हनुमान मंदिर में ठण्डे पानी की 11 ट्रॉलियां भेंट की गई। उसका लोकार्पण आज 10:30 बजे संकट मोचन हनुमान मंदिर के बाहर किया गया। ग्रुप के प्रतिनिधि रजनीश वर्मा ने बताया कि एलएनजे ग्रुप अच्छा कार्य कर रहा है। गर्मी के रूप में एक छोटी सी पहल है और भी ग्रुप के माध्यम से अच्छे कार्य किए जा रहे हैं। मुहूर्त में आई होप के ओनर विलीन गुप्ता पूर्व पार्षद सुरेश बम्ब सुनील राका शैलेंद्र राजपूत आदि समाजसेवी उपस्थित थे। इस अवसर पर मंदिर के महंत बाबूगिरी ने बताया की पीने के पानी की समस्या से जुझ रहे भीलवाड़ा में एक ने कई कस्बों में आने वाले राहगीरों को तपती दोपहरी में ठण्डा पानी पिलाने का बीड़ा उठाया है। और अब यह महन्त पानी वाले बाबा के नाम से भी जाने-जाने लगे है।
महंत बाबू गिरी महाराज ने बताया कि सात साल पहले तपती दोपहर में पानी के लिए भटकते एक ग्रामीण की पीड़ा क्या देखी उन्होंने शहर में ठण्डे पानी निशुल्क गाड़ियां चलाने का संकल्प ले लिया। पांच लारी से शुरू हुआ इनका सफर आज 101 लारी तक पहुंच चुका है।
शहर के साथ-साथ अब यह जहाजपुर, करेडा, माण्डल, गंगापुर और चित्तौडगढ़ शहर में भी लोगों को निशुल्क पेयजल उपलब्ध करवा रहे हैं। लोगों के सूखे कण्ठ तर करने के साथ-साथ इनकी निशुल्क लारी सेवा से बेरोजगार नौजवानों के लिए गर्मी की छुट्टियों में सेवा के साथ-साथ आजिविका का साधन भी बन गया है।
यह ट्रोलियां शहर के हर प्रमुख चौराहे पर प्यासे को पानी पिलाती नजर आ जाती हैं। जो बाहर से आने वाले राहगीरों का कण्ठ तर करके एक सकुन देती है। इन ट्रोलियों के कारण शहर के किसी भी चौराहे पर सहजता से पानी उपलब्ध हो जाता है।
वहीं इस सेवा का लाभ ले रहे लोगों को कहना है कि मंहगाई के जमाने में 20 रुपये की ठण्ड पानी की बोतल खरिदना हमारे बूते में नहीं है। अगर महंत बाबू गिरी जैसी सोच हर व्यापारी कर ले और शहर की प्यास बुझाने का बिड़ा उठा ले तो पानी की विकराल समस्या से शहर को निजात मिल जायेगी।