ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत विशेष ग्राम सभा का आयोजन भदाना में हुआ सम्पन्न

Neemuch 05-05-2018 Regional

इस योजना से मजदूर परिवार को शिक्षा आवास आर्थिक रूप से मदद व परिवार के बालक बालिकाओ की प्रतिभाओं को निखारने में अहम भूमिका साबित होगी अब मजदूर परिवार के बालक बालिकाओ की सम्पूर्ण शिक्षा सरकार स्वयं उठाएगी....


रिपोर्ट- संजय सहगल
मनासा। ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत प्रदेश भर में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया मनासा विधानसभा के ग्राम भदाना में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री कैलाश जी चावला के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
ग्राम सभा मे प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियो ने विधायक श्री चावला का प्रधानमंत्री आवास दिलाने पर व प्रधानमंत्री आवास योजना चलाकर हर गरीब को छत देने के संकल्प पर आभार व्यक्त किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के नए भारत के संकल्प में अपना सहयोग देने का वादा किया।
ग्राम पंचायत में पेयजल की समस्या का तत्वरित समाधान कर  नई ट्यूबवेल खनन कर ग्रामवासियो की पेयजल समस्या का निराकरण किया।
ग्राम सभा मे विधायक श्री कैलाश जी चावला ने केंद्र की श्री नरेन्द्र जी मोदी सरकार की विकासोन्मुखी योजना का विस्तार से विवरण दिया ग्राम भदाना में एक सौ बीस प्रधानमंत्री आवास बनना प्रस्तावित है इस पर काफी प्रसन्नता व्यक्त करते सरपंच को धन्यवाद दिया
विधायक श्री कैलाश जी चावला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की तारीफ करते कहा गांव किसान और मजदूर के साथ बालिका शिक्षा को महत्व देकर प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने नई महत्वाकांक्षी योजना चलाकर मजदूरों को उनकी सरकार कहने का अहसास करा दिया मुख्यमंत्री असंघठक मजदूर योजना में हर खेतिहर मजदूर गांव शहर में किसी भी प्रकार की मजदूरी कर अपने परिवार के जीवन यापन करने वालो को इस योजना में सम्मिलित किया है इस योजना से मजदूर परिवार को शिक्षा आवास आर्थिक रूप से मदद व परिवार के बालक बालिकाओ की प्रतिभाओं को निखारने में अहम भूमिका साबित होगी अब मजदूर परिवार के बालक बालिकाओ की सम्पूर्ण शिक्षा सरकार स्वयं उठाएगी।
विधायक श्री कैलाश जी चावला प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत चल रहे मकानों के निरीक्षण किया और उन्हें प्रधानमंत्री आवास की बधाई भी दी।
इस अवसर पर विधायक श्री कैलाश जी चावला के साथ जिला मंत्री प्रहलाद पाटीदार मण्डल अध्यक्ष राकेश जैन जनपद उपाध्यक्ष गोपाल पंजाबी जनपद सदस्य रोड़ीलाल गरासिया कुकड़ेश्वर युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रहलाद सेन विधायक प्रतिनिधि कैलाश चांदना सरपंच मानसिंह रावत विनोद धनोतिया अशोक गरासिया सहित ग्राम भदाना के काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।