मध्यप्रदेश अजाक्स नीमच ने नीमच कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत का किया स्वागत-सम्मान
Neemuch 05-05-2018 Regional
रिपार्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच आज दिनांक 5 मई 18 को मध्य प्रदेश अजाक्स परिवार नीमच द्वारा माननीय जिला कलेक्टर महोदय श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं माननीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच श्री कमलेश भार्गव का स्वागत सत्कार प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त होने पर किया गया
विगत दिनों माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा भारत देश में ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला नीमच के सम्माननीय कलेक्टर महोदय एवं सम्माननीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को *प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार* प्रदान किया गया था उसी उपलब्धि के उपलक्ष में मध्यप्रदेश अजाक्स नीमच ने आज दोनों सम्मानित अधिकारियों को अभिनंदन-पत्र, शाल, श्रीफल भेंटकर एवं साफा बंधवाकर स्वागत सम्मान किया एवं अजाक्स परिवार नीमच ने उक्त दोनों अधिकारियों को उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की ।
उक्त कार्यक्रम में अजाक्स की ओर से जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी शिक्षा विभाग पी एस गोयल जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री जगदीश मालवीय जिला योजना अधिकारी मंगल रेकवाल ,समाज सेवी रमेश कदम अजाक्स परिवार नीमच से राजू सोलंकी बाबूलाल आर्य विजय निनामा नागेश्वर ररोतिया देवप्रकाश परिहार सचिन लोगरिया यशवंत कुमार गोयल आर पी जाटव गोपालकृष्ण सोलंकी दिलीप जांगडे डॉ दीपक वाघ प्रभुलाल बिड़ला, पुखराज आर्य ,पी एल बैरवा, जे सी कोडावत विक्रम परिहार नितेश धूलिया कमलेश मालवीय राहुल यादव अभिषेक यादव अभिजीत यादव वीरेंद्र ररोतिया एवं अजाक्स परिवार के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।