भगवान श्री अयप्पा का पांच दिवसीय पुनः प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न
Nimbahera 06-05-2018 Regional
भगवान श्री अयप्पा का पांच दिवसीय पुनः प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न, मंत्री कृपलानी ने मंदिर के लिए विधायक कोटे से एक वाटर कूलर घोषणा की....
रिपोर्ट- निशान्त अग्रवाल
निम्बाहेड़ा। श्री अयप्पा सेवा समिति के तत्वावधान में हाउसिंग बोर्ड अटल नगर के पास मुख्य मार्ग पर स्थित भगवान श्री अयप्पा मंदिर में रविवार को पांच दिवसीय कार्यक्रमों के साथ पुनः प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने जनप्रतिनिधियों सहित मंदिर में विराजित भगवान श्री अयप्पा की पूजा अर्चना कर खुशहाली की मनोकामनाएं की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नपा अध्यक्ष कन्हैयालाल पंचोली, जिला भाजपा महामंत्री भूपेन्द्रसिंह बडोली, पार्षद महावीरसिंह गोखरू, लालसिंह राठौड़, कमलेश शर्मा, विमल कोठारी, कमलेश बनवार आदि उपस्थित थे। प्रारंभ में केरल के परम्परागत वाद्य यंत्र एवं ढोल ढमाकों के साथ अयप्पा सेवा समिति अध्यक्ष अशोकन, एन.वी. राजन, रामचन्द्रन, अनिल, प्रसन्नकुमार, राधाकृष्णन, वेणुगोपालन, राजीवन, प्रदीप, राजन पिल्ले, तुलसी आदि ने कृपलानी की अगवानी कर स्वागत किया। मंत्री कृपलानी ने मंदिर के लिए विधायक कोटे से एक वाटर कूलर की भी घोषणा की।
पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत पुनः प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित ज्योतिषम् देवहितं चिंदा, महागणपति हवन, देवपरिहार क्रिया, अभिषेकम्, मलर नैवेद्य, महासुदर्शन, तील हवन, सायुज्या पूजा, मृत्युंजय, पायस हवन, धंवन्तरी पूजा, त्रिकाल पूजा के साथ आयुष, सुकृत व आगोरा हवन आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंतिम दिन रविवार को प्रातरू सवा 8 बजे केरल के मामपट्टा कल्लेशेरी के विनायक नम्बुदरी तंत्री के सानिध्य में पूजा, अर्चना, कलश पूजा एवं स्थापना के साथ भगवान श्री अयप्पा की पुनः प्राण प्रतिष्ठा की गई।