सप्त दिवसीय समर केम्प का समापन, 7 मई को
Nimbahera 06-05-2018 Regional
समर केम्प में बालिक-बालिकाओं ने सीखे आत्म रक्षा के गुर.....
रिपोर्ट- निशान्त अग्रवाल
निम्बाहेड़ा। आदर्श कॉलोनी स्थित राजेन्द्रसुरी ज्ञान मंदिर में हेल्प सोसायटी निंबाहेड़ा के तत्वावधान में हुनर अपनी पहचान के तहत चल रहे सप्त दिवसीय निरूशुल्क समर केम्प के छठे दिन रविवार को विभिन्न निरूशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने भागीदारी की। वहीं जुडो कराटे प्रशिक्षण में भी बडी संख्या में बालक-बालिकाओं ने सेंसुई अशफाक खान से आत्म रक्षा के गुर सीखे।
प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को प्रशिक्षिका शशि जैन ने साड़ी मेकिंग का प्रशिक्षण दिया। वहीं सोनाली सोनी ज्वेलरी मेकिंग, लक्की सोलंकी ने जुम्बा एरोबिक्स, कविता आहुजा ने केक, आईसिंग एवं कृति संस्था द्वारा आर्ट गेलेरी क्ले वर्क व वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट के प्रशिक्षण दिए। वरिष्ठ पत्रकार बी.एम. राठी व अयुब खान, राजस्थान फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष नदीम अंजुम एवं कुलदीप नाहर ने शिविर का अवलोक किया एवं सोसायटी द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्या की सराहना की। सोसायटी अध्यक्ष एकता सोनी ने समर केम्प का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं बताया कि सप्त दिवसीय समर केम्प का समापन सोमवार को सायंकाल 4 बजे होगा।
संस्था की पदाधिकारी आशा राठौड़, सीमा पारख, संगीता बंसल, दुर्गा कुमावत, सीमा कोचेटा, रितिका किमती, करूणा खेरोदिया, ममता काला, तरंग जैन, जया सिंघवी, मीनू छाजेड़, कविता आहुजा, तनुजा पामेचा आदि समर केम्प की व्यवस्थाओं में जुटी रही। बड़ी संख्या में महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित थी।