दलित छात्रों को अपमानित करने के मामले में जिला कांग्रेस अ.जा. ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन

Neemuch 07-05-2018 Regional

रिपोर्ट- भगत वर्मा

नीमच| म प्र राज्य सरकार द्वारा भिंड और धार जिले के छात्रों के साथ पुलिस आरक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल फिटनेस के दौरान मेडिकल डॉक्टरों द्वारा अभ्यर्थियों के शरीर पर एस सी /एस टी लिखकर उन्हें अपमानित कर भाजपा ने अपनी मानसिकता उजागर की है उक्त अमानवीय  घटना होने के बावजूद अधिकारियों पर अपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए इस संबंध में आज कांग्रेस शहर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष बृजेश सक्सेना, अजा  कांग्रेस  विभाग के अध्यक्ष महेश वीरवाल की उपस्थिति में सभी कांग्रेस जन गांधी भवन पर 11 बजे एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तथा  जिलाधीश के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सोपने के  समय पूर्व नगर पालिका नीमच के अरबिदं चोपड़ा, जिला जनपद पंचायत सदस्य मधू बंसल, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आशा साभंर ,तरन  विरवाल,उषा चोहान,   जिला कांग्रेस कै प्रवक्ता ब्रजेश मित्तल,  पार्षद मोनू लोक्स, विनोद बोरीवाल,  ओम दिवान,  मुकेश कालरा,  ओम शर्मा,   बबली तंवर , गजेन्द्र यादव , धर्मेन्द्र परिहार,  प्रितपाल सिंह पा ली, हिदायत ऊल्ला खा , मनोहर अंब,मम्मू भाई,मनोहर चोरसिया आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन महेश विरवाल ने किया ।