नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी...
बदहाल हालातों से घिरा इन्दिरा नगर, स्वच्छता अभियान को लगता पलीता
सीवर चेम्बर का गंदा पानी घरों के आकर बह रहा,स्वास्थ्य पर पड़ रहा बुरा असर
मनीष चांदना
नीमच। नगरपालिका द्वारा आये दिन स्वच्छता अभियान का ढोंग रचकर कागजी कार्यवाही की पूर्ति की जाती है। वहीं इस नाम से शहर में अलग-अलग टीमें बनाकर स्वच्छता का ढोंग रचा जा रहा है जब कि हकीकत और ही बया हो रही है। इन्दिरा नगर विस्तार में डाकबंगले के समीप राजीव नगर बस्ती व विस्तार के सामने बने बगीचे व मेन रोड़ पर सीवर चेम्बर का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है जिससे वातावरण तो प्रदूषित हो ही रहा है वहीं रहवासियों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। पीड़ित रहवासियों ने बताया कि बीते सात दिनों से सीवर चेम्बर के हालात खराब हो रहे हैं सीवर चेम्बर से गंदा पानी बाहर निकल घरों के सामने सडको पर बह रहा है। जिसकी क्षैत्र के पार्षद को सूचना देने व स्वास्थ्य कर्मी को पता होने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पार्षद की निष्क्रियता के चलते हालात और खराब हो गये है पार्षद सुनता नहीं है शनिवार को जब रहवासियोे का आक्रोश बड़ा तो सफाई कर्मियों ने आकर नाम मात्र सीवर चेम्बर को साफ किया पर सडको पर गंदा पानी बह ही रहा था। पीड़ित रहवासियो ने बताया कि नपा के जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि एसी में आराम फरमा रहे है। और रहवासियों को पीड़ा भुगतने के लिए छोड़ रखा है। नपा के द्वारा स्वच्छता अभियान के नाम से शहर में लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है पर खुद नगरपालिका स्वयं स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रही है। जिसके हालात इन्दिरा नगर में देखने को मिल रहे है।
नहीं होती सुनवाई-
पीड़ित रहवासियों ने बताया कि पार्षद की अनदेखी इस क्षैत्र के बदतर हालातो की जिम्मेदार है। पार्षद नीमच सिटी का होने से उसे ढूंढना पड़ता है वहीं वह रहवासियो की सुनता भी नहीं है। रहवासी उसे वोट देकर अब पछता रहे है। इस संबंध में रहवासियो ने जब क्षैत्र के पूर्व पार्षद मुकेश पोरवाल व सामाजिक नेता मनीष चान्दना से सम्पर्क किया तो उन्होंने मौके पर जाकर वस्तु स्थिति देखी। इस पर मनीष चान्दना ने कहा कि वास्तव में इन्दिरा नगर के हालात पार्षद की अनदेखी से खराब हो रहे है पार्षद नीमच सिटी का होने से क्षैत्र की समस्याओं पर ध्यान नही देता है हालात ये हो जाते है कि यहां के रहवासियों को मजबूरी में पीड़ा भोगना पड रही है।
गाय खा रही पोलीथिन-
विस्तार व राजीव नगर के पास स्थित बगीचे में पोलीथिन का कचरा भारी मात्रा में पड़ा है। यहां मूक पशु गाय पोलीथिन खा रही है। गाय के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा । एक और पोलीथिन बंद अभियान को पलीता लगा वहीं स्वच्छता अभियान की धज्जिया यहा उड रही है। पार्षद व नपा के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों की अनदेखी रहवासियों को पीड़ा भोगने पर मजबूर कर रही है। पीड़ित रहवासियों ने बताया कि यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया तो मजबूरन हमें आंदोलन करना पडेगा। इस संबंध में मनीष चान्दना ने चर्चा में बताया कि रहवासी क्षेत्र को अनाथो की तरह छोड़ना गलत बात है। नपा और उसके जनप्रतिनिधि एक और स्वच्छता अभियान की बात कहते है वहीं दूसरी और उसकी धज्जिया उड़ाते है। रहवासी समस्या बताते है तो उनकी कोई सुनता नहीं है। ऐसे में रहवासी कहा जाये और किसकों अपनी समस्या बताएं । मनीष चान्दना ने कहा कि शीघ्र ही इन्दिरा नगर वासियों के हित में पूर्व पार्षद मुकेश पोरवाल के साथ आगामी रणनीति बनाई जायेगी और समस्याओं के स्थायी निदान हेतु नपा व जिम्मेदारो के विरूद्ध आंदोलन का शंखनाद किया जायेगा।
सफाई कर्मचारियो का अभाव-
पीडित रहवासियों ने बताया कि क्षैत्र में सफाई कर्मचारियों काअभाव है। यहां मात्र 5 से 6 कर्मचारी ही सफाई करते नजर आते है। यहां कितने सफाई कर्मी है इसकी जानकारी भी नहीे है। कायदे से तो इन्दिरा नगर के प्रमुख चोराहे पर सफाई कर्मियों का एक बोर्ड लगा हुआ होना चाहिये कि इस क्षैत्र मे कितने सफाई कर्मी है और किन किन क्षैत्रों में काम कर रहै है जिससे आमजन को इसका पता रहे और वो सफाई कर्मी को अपनी समस्या बता सके । वर्तमान में हालात इतने बुरे हो रहे है कि रहवासियों की कोई सुनने वाला नहीं है।