विधायक सखलेचा का प्रयास रंग लाया

Neemuch 07-05-2018 Regional


कन्या रतनगढ व गुर्जरखेड़ी सांकला को िमली हायरसेकेंडरी स्कूल की सौगात, डोराई व राणावतखेड़ा में खुलेगा हाईस्कूल.....
रिपोर्ट- कमलेश कारपेन्टर
जावद। गुर्जरखेड़ी सांकला व कन्या हाईस्कूल रतनगढ़ के विद्यार्थियों को कक्षा 11-12 वीं की शिक्षा के लिए भटकना नहीं पडेगा। विधायक श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा के प्रयास से गुर्जरखेड़ी सांकला व कन्या हाई स्कूल रतनगढ़ को हायरसेकेंडरी स्कूल की सौगात मिली है। इसी तरह डोेराई व राणावतखेडा को हाईस्कूल की सौगात मिली है। हाईस्कूल एवं हायरसेकेंडरी स्कूल की सौगात मिलने से संबंधित ग्रामीणों में हर्ष है। उन्होंने विधायक श्री सखलेचा को धन्यवाद दिया व आभार माना।
गुर्जरखेड़ी सांकला में हाईस्कूल में करीब 112 विद्यार्थी अध्ययनरथ है। हाईस्कूल के बाद आगे की पढाई के लिए विद्यार्थियों को अठाना करीब 11 किमी दूर आना पड़ता था। ऐसे में विद्यार्थियों को परेशानी होती थी। परेशानी को देखते हुए कई विद्यार्थी कक्षा 10 वीं के बाद पढना तक छोड देते थे। खासकर लडकियां। विधायक श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा ने विद्यार्थियों की समस्या को प्रमुखता से लिया। विधायक श्री गुर्जरखेड़ी हाईस्कूल का उन्नयन करने के लिए मान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चाैहान, शिक्षा मंत्री विजय जी शाह एवं अपर आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखा को पत्र लिखा। विधायक श्री ने पत्र के माध्यम से बताया गुर्जरखेड़ी साकला में हाईस्कूल खोलने से गुर्जरखेड़ी, ढाणी, तुंबा सहित आसपास की तीन पंचायत के 17 गांव के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेेगा। विधायक श्री मांग मान. मुख्यमंत्री जी एवं स्कूल शिक्षा मंत्रीजी ने गुर्जरखेड़ी सांकला में हायरसेकेंंडरी स्कूल की स्वीकृति दी।
कन्या रतनगढ़ में 223 छात्राओं को मिली सुविधा.....
कन्या रतनगढ़ को हायरसेकेंडरी की सौगात मिलने से करीब 223 छात्राओं को सुविधा होगी। वर्तमान में कन्या हाईस्कूल रतनगढ में 70 रतनगढ और 153 छात्राएं आसपास ग्रामीण क्षेत्र से आती है। लंबे समय से कन्या रतनगढ़ को उन्नयन करने की मांग चली आ रही थी। जो आज विधायक सखलेचा के प्रयास से पूरी हाे गई। कन्या रतनगढ को हायरसेकेंडरी की सौगात देने पर मंडल अध्यक्ष सोहनलाल जी शर्मा, नप अध्यक्ष ओमप्रकाश जी मूंदड़ा, पूर्व नप अध्यक्ष जगदीश जी लढा, सहकारिता अध्यक्ष कचरूमल गुर्जर, सांसद प्रतिनिधि शिवनंदन छीपा, नप उपाध्यक्ष संपतबाई सोनी, नंदरामदास बैरागी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र चारण सहित पार्टी कार्यकर्ताओं और नगर वािसयों ने विधायक श्री सखलेचा को धन्यवाद दिया।
डोराई व राणावतखेडा को मिली हाईस्कूल की सौगात
गुर्जरखेड़ी व कन्या रतनगढ़ के साथ जावद विधानसभा के डोराई और रावणावत को हाईस्कूल की साैगात मिली है। यहां माध्यमिक स्कूल का उन्नयन किया गया है। डाेराई एवं राणावतखेडा में माध्यमिक स्कूल का उन्नयन होने से क्षेत्र के करीब 200 से अधिक विद्यार्थियों को हाईस्कूल की सौगात मिलेगी।
ग्रामीणों में हर्ष, विधायक सखलेचा को दिया धन्यवाद....
गुर्जरखेड़ी व कन्या रतनगढ को हायरसेकेंडरी एवं डाेराई व राणावतखेडा को हाईस्कूल की सौगात मिलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने विधायक श्री धन्यवाद दिया और आभार माना। ग्रामीणाें को कहना है विधायक श्री क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरथ है। हमने कभी नहीं सोचा था हम गरीबों के बच्चों को भी डिजिटल शिक्षा मिलेगी लेकिन विधायक श्री ने हमारे बच्चों की चिंता की आैर विधानसभा के सभी हायरसेकेंडरी एवं हाईस्कूल को डिजिटल बना दिया। इतना ही नही हमारे बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता भी की। इसके लिए विधायक श्री ने स्कूलो में आरओं प्लांट भी लगाए है। स्कूलों कों फनीचर दिलाया। जहां भवन नहीं वहां हॉल में भवन भी स्वीकृत कराए। इतना ही नहीं अब जावद विधानसभा की माध्यमिक शालाओं को डिजिटल किया जा रहा है।