1 क्विंटल 5 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा सहित 1 आरोपी मय मारूती वेन वाहन गिरफ्तार

Neemuch 07-05-2018 Regional

जप्त अवैध डोडाचुरा का मुल्य लगभग 2 लाख 62 हजार 500 रूपयें एवं जप्त मारूती वेन का मुल्य लगभग 3 लाख रूपयें.......
पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई........

रिपोर्ट- नरेन्द्र गैहलोत

नीमच। पुलिस थाना जावद को नयागांव-निम्बाहेड़ा रेल्वे फाटक के पास हाईवे रोड़ नयागांव पर अवैध मादक पदार्थ अफीम तस्करी करने की मिली सूचना। 
सूचना पर से नयागांव-निम्बाहेड़ा रेल्वे फाटक के पास हाईवे रोड़ नयागांव पर घेराबंदी करते हुए सिल्वर रंग की मारूति वेन नं आरजे 06 यूए 8987 से 1 क्विंटल 5 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जप्त।आरोपी रतनलाल पिता शंकरलाल बैरवा उम्र 23 साल निवासी तुम्बडिया थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ राजस्थान गिरफ्तार। 
प्रकरण में रतनलाल पिता शंकरलाल बैरवा सहित 3 आरोपी नामजद। आरोपी से जप्त अवैध डोडाचुरा का मुल्य लगभग 2 लाख 62 हजार 500 रूपयें एवं जप्त मारूती वेन का मुल्य लगभग 3 लाख रूपयें। आरोपियों के विरूद्व थाना जावद पर अप.क्र. 169/18 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट का किया पंजीबद्व। प्रकरण में विवेचना जारी।
पुलिस अधीक्षक  तुषारकान्त विद्यार्थी द्वारा जून 2017 से माद्क द्रव्य पदार्थो की तस्करी रोकने तथा चोरी, नकबजनी के अपराधों एवं अन्य प्रकरणों में फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु ‘‘ऑपरेशन शिकंजा‘‘ गया। इस अभियान के तहत प्रथम चरण में वर्ष 2017 में कुल 103 एवं जनवरी 2018 से वर्तमान तक कुल 40 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक तुषारकान्त विद्यार्थी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह पंवार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत् थाना प्रभारी थाना जावद संजय सिंह हिंडोलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगभग 2 लाख 65 हजार 500 रूपयें मुल्य का 1 क्विंटल 5 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जप्त कर 1 आरोपी को मय मारूती वेन के गिरफ्तार किया। 
थाना प्रभारी थाना जावद निरीक्षक संजय सिंह हिंडोलिया के नेतृत्व मे पुलिस टीम को दिनांक 06-07.05.18 की दरम्यानी रात्रि को नयागांव-निम्बाहेड़ा रेल्वे फाटक के पास हाईवे रोड़ नयागांव पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा तस्करी करने की मुखबीर सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा नयागांव-निम्बाहेड़ा रेल्वे फाटक के पास हाईवे रोड़ नयागांव पर नाकाबंदी कर सिल्वर रंग की मारूति वेन नं आरजे 06 यूए 8987 को रोकने पर मारूती वेन चालक वाहन को तेज गति से भगाकर ले गया, जिस पर से पुलिस पार्टी द्वारा तत्परतापूर्वक से पिछा किया जाकर वेन चालक रतनलाल पिता शंकरलाल बैरवा उम्र 23 साल निवासी तुम्बडिया थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ राजस्थान को गिरफ्तार किया जाकर वेन से अवैध रूप से ले जाया जा रहा 1 क्विंटल 5 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया। 
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी रतनलाल पिता शंकरलाल बैरवा उम्र 23 साल निवासी तुम्बडिया थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ राजस्थान एवं अन्य 02 आरोपियों के विरूद्व थाना जावद पर अप.क्र. 169/18 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से जप्त अवैध डोडाचुरा का मुल्य लगभग 02 लाख 65 हजार 500 रूपयें एवं जप्त मारूती वेन का मुल्य लगभग 03 लाख रूपयें है। जप्तशुदा मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं गंतव्य की सूक्ष्मता से पतारसी की जा रही है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
सरहानीय भूमिका- उक्त कार्यवाही मे सउनि शिवलाल कलमी, प्रआर 270 मांगीलाल भाटी, प्रआर 290 अरविंद भंवरेला, प्रआर 187 बसंत बोरीवाल, प्रआर 169 सतीश हरित, आरक्षक 176 महेश तोमर, आर 408 प्रवीण जोशी, आरक्षक 113 नितिन पुरोहित, आर. 230 चन्दनसिंह, आरक्षक 65 शेलेन्द्रसिंह, आरक्षक 527 अजय खराडी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।