कोर्ट में हुई धोबी पछाड़, वकील ने जमकर धोया पहलवान को !

Neemuch 07-05-2018 Regional

नीमच कोर्ट में हुआ हंगामा, वकील पर हमला करने वाले कि  जमकर हुई धुलाई.....
एडवोकेट अमित शर्मा ने दिल्ली से आए इस पहलवान की निकाली पहलवानी, जमकर की धुनाई.....

रिपोर्ट- अविनाश जाजपुरा

नीमच। वैसे तो आए दिन  वकीलों के साथ झगड़े लड़ाई और हाथापाई की बातें सामने आती है और मामला थाने तक पहुंच जाते हैं। लेकिन पहली बार नीमच के जांबाज एडवोकेट अमित शर्मा ने सामने वाले को अपनी पहलवानी के दांव दिखाएं, पर हवा में उड़ रहे हैं दिल्ली के इस नौसिखिया को धूल चटा दी। नीमच जिला न्यायालय में आज शाम हुई जमकर धमाल। हमेशा से वकीलो पर हमला होने और पीटने की खबरे सामने आती रही है पर आज जिला न्यायालय में कुछ उल्टा ही नजारा नजर आया । आज शाम जिला न्यायालय में अचानक एक व्यक्ति ने वकील अमित शर्मा पर आक्रोशित होकर हमला कर दिया। हमला करने वाला व्यक्ति पहलवान था पर उसने वकील साहब को हल्के में ले लिया। वकील साहब ने भी हमला करने वाले कि तबियत से ही कोर्ट में लू उतार दी और हमला करने वाली की तबियत से कुटाई कर दी। पूरे शहर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि अब तक वकीलो पर हमले जो रहे थे पर यहाँ उल्टा दाव पड़ गया वकील साहब भी रोजाना डम्बल तोकने वाले पहलवान निकले और उन्होंने डब्लू डब्लू ई के 2 हाथ दिखाए तो सामने वाले के होश फाख्ता हो गए और उसकी पहलवानी धरी की धरी रह गई। जांबाज वकील साहब अमित शर्मा ने इस नोसिखिये पहलवान को सबक भी सिखा दिया की नीमच के लोगो को हलके में लेना कितना भारी पड़ सकता है।