किसानों की हत्यारी सरकार अब सम्मान का कर रही पाखंड

Neemuch 15-04-2018 Regional

प्रदेश के बेरोजगारों के भविष्य से खेल रही व्यापम वाली भ्रष्टाचारी सरकार.....
बिजली की तारों में नहीं अपितु बिजली बिलों में दौड़ रहा है करंट....
2018 के जनादेश से प्रदेश में होगा विकास के नए युग का सूत्रपात....
जुन्नारदेव विधानसभा के ग्राम रिछेड़ा में भाजपा पर जमकर बरसे कमलनाथ....
रिपोर्ट- तरुण बत्रा
जुन्नारदेव। प्रदेश की जनता के लिए अपने खेत में पसीना बहाने वाला अन्नदाता किसान पर गोलियां बरसाने वाली शिवराज सरकार ढोंग और पाखंड करने में भी अव्वल नजर आ रही है। निहत्थे किसानों पर गोलियां चला कर उनकी हत्या कर देने के बाद अब भाजपा सरकार के लोग किसान सम्मान यात्रा निकालकर उस गरीब, शोषित, पीड़ित किसान के आत्म सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश में बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़े इस भाजपा सरकार के असफल होने की कहानी को बयां कर रहे हैं। यही कारण है कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता के द्वारा दिए जाने वाला जनादेश से आने वाला नया बदलाव से प्रदेश में नई विकास यात्रा का सूत्रपात हो जाएगा। उक्त आशय का आशावाद क्षेत्रीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ में जुन्नारदेव विधानसभा के ग्राम पंचायत रिछेड़ा में एक आम सभा में व्यक्त किए हैं। शनिवार को प्रातः ग्राम पंचायत रिछेड़ा में पहुंचकर क्षेत्रीय सांसद कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि स्वयं को किसानों का हितैषी बताने वाले शिवराज चौहान की इस सरकार में किसान के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। आत्महत्या करता किसान अपने भविष्य को लेकर आशंकित है। अपनी फसल के घाटे का सौदा होने के कारण आज किसान कांग्रेस की ओर उम्मीदों से देख रहा है। प्रदेश सरकार के आकंठ कर्ज में डूब जाने के बाद बिजली की तारों में बहने वाला करंट अब गुम हो कर बिजली बिलों में ही दौड़ने लगा है। जिसका झटका आम जनता को लगने लगा है। आम जनता को लगने वाला यह झठका 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का सरकार को अब बड़ा झटका देने वाला है, जबकि देश का प्रदेश का किसान, बेरोजगार, मजदूर सहित शासकीय कर्मचारी और अधिकारी के द्वारा इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। प्रदेश में फिर कांग्रेस के शक्तिशाली नेतृत्व में नई विकास यात्रा का अध्याय प्रारंभ होगा। केंद्र की मोदी सरकार के घोषवाक्य "अच्छे दिनों" पर व्यंग करते हुए क्षेत्रीय सांसद कमलनाथ में तंज कसा की जनता के स्थान पर यह अच्छे दिन भाजपा नेताओं के लिए आ चुके हैं, तब ही तो मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में बलात्कार और हत्या जैसे घृणित अपराधों को कार्य करने के बाद भी यह भाजपा कार्यकर्ता और नेता खुलेआम घूम रहे हैं. प्रदेश और देश में कानून व्यवस्था का खुले आम मखौल उड़ाया जा रहा है।
बेरोजगारों को छल रही मोदी सरकार....
2014 के संसदीय चुनाव में दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष उपलब्ध कराने के सपने दिखा कर सत्ता में आने वाले नरेंद्र मोदी के इन 4 वर्ष के कार्यकाल में देश का युवा का भविष्य अंधकार हो चला है. दो करोड़ रोजगार की उपलब्धता को सुनिश्चित कराना तो दूर ही रहा अपितु वर्तमान स्थापित रोजगार को ही इस सरकार के द्वारा हटाने से नए संकट खड़े हो चले हैं. "ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा" के घोषवाक्य पर भी नरेंद्र मोदी के चौकीदार हो जाने की बात पर नीरव मोदी को फरार करा देने का संगीन आरोप जड़ दिया गया. जुन्नारदेव विधानसभा की इस रिछेड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित इस आमसभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, सुनील उईके, नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, अनिल मिगलानी, तेजी लाल सरेआम, रमेश साहू, रामदास उइके, जितेंद्र अग्रवाल, आलोक मुखर्जी, सी एन वर्मा, हेमराज पवार, हाफिज खान, याकूब सिद्दीकी, जगदीश यदुवंशी, मनोज यदुवंशी किरेश पवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और आम नागरिक उपस्थित थे।
व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन.....
नगर के पहली पायरी तीर्थ स्थल पर भगवान आशुतोष की 101 फुट ऊंची प्रतिमा तथा वृहद वृक्षारोपण की मांग को लेकर कुछ व्यापारियों के द्वारा कमलनाथ को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में नगर के व्यवसाय, व्यापार के उत्तरोत्तर विकास हेतु नए उद्यम सहित नई खदानों के खोले जाने के लिए उनके व्यक्तिगत प्रयासों के लिए भी निवेदित किया गया है। इस दौरान व्यापारी में रवि चतुर्वेदी, नितिन बत्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
आम जनता से कमलनाथ ने किया सीधा संवाद.....
क्षेत्रीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ आज अपने बदले अंदाज में नजर आए। आम सभा को संबोधित करने के पूर्व वह ग्राम वासियों से मिलने उनके बीच ही जा पहुंचे। जहां पर उन्होंने ग्रामीणों से मनरेगा सहित जनपद पंचायत के द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्य की जानकारी एकत्रित की जिस पर ग्रामवासियों के द्वारा स्थानीय जनपद पंचायत के द्वारा किए जा रहे गोलमाल की बड़ी शिकायत कमलनाथ को की गई है। इस पर क्षेत्रीय सांसद कमलनाथ में स्थानिक ग्राम वासियों को उनके समर्थन में खड़े रहने का भरपूर आश्वासन दिया गया।