शीतलेश्वर नदी पर जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डे ने किया श्रमदान

Ratlam 08-05-2018 Regional


सरपंच व ग्रामीणजनों द्वारा संकल्प लिया गया कि आगामी 2 माह तक इस तालाब में गहरीकरण का कार्य जनसहयोग द्वारा किया जावेगा.....
रिपोर्ट- किर्ती बर्रा
रतलाम। जल संसद में लिए गए माननीय मुख्यमंत्री जी के संकल्प के अनुसार ग्राम बांगरोद में चयनित नदी के श्रमदान कार्यक्रम के अवसर पर जन अभियान परिषद़ उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा (म.प्र.शासन) मान. प्रदीप पाण्डे द्वारा शीतलेश्वर नदी के केचमेंट क्षेत्र में स्थित तालाब में श्रमदान के माध्यम से जल संरक्षण के लिए 1 घण्टे तक श्रमदान किया उनके साथ सेकडों लोगों द्वारा हाथ से हाथ मिलाकर और साथी हाथ बढाना गीत की धुन के साथ स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों, सरपंच, जनपद सदस्य, सीएमसीएलडीपी छात्र, मेंटर्स, प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी, एवं ग्रामीणजनों द्वारा उत्साह पूर्वक श्रमदान किया गया। श्रमदान के उपरांत सरपंच व ग्रामीणजनों द्वारा संकल्प लिया गया कि आगामी 2 माह तक इस तालाब में गहरीकरण का कार्य जनसहयोग द्वारा किया जावेगा।
इस अवसर माननीय प्रदीप पाण्डे द्वारा उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि हम सब भाग्यशाली है जो हमें जल बचाने का अवसर प्राप्त हुआ साथ ही हमें पसीना बहाकर धरती माता के चरणों में परिश्रम के पुष्प अर्पित करने का अवसर प्राप्त हुआ। हम सभी को अपने मानव जीवन में जो कि पंचतत्व से निर्मित है और एक दिन पंचतत्व में विलीन हो जाना है यदि हम आने वाली पीढी को करोडो की बिल्डिंग, लाखों की बडी बडी गाडियाॅ व अन्य भौतिक साधन भी उपलब्ध करवायेंगे लेकिन जल व वायु के अभाव में उनका जीवन पीढादायक होगा। हमें हमारे व आने वाली पीढियों के लिये जल की हर बुंद को सहेजना होगा। ताकि जल से जीवन सुगम और मधुर बन सकें साथ ही वर्तमान समय में शिवरूपी वृक्षों को जो कि अपनी जडों में जल को सहेजते है ओर धीरे धीरे जल को छोडकर जीवन दायिनी नदियों को प्रवाहमान बनाते है। इस हेतु अधिक-अधिक वृक्षारोपण भी करना अत्यतं आवश्यक होगा । ताकि हमें जल के साथ-साथ प्राणवायु भी प्राप्त हो सकें।
पुरे प्रदेश के 313 विकासखंडों में चयनित नदियों पर निरंतर श्रमदान किया जा रहा है इसी कड़ी में हम सबका दायित्व है कि हम अपने महत्वपूर्ण समय और श्रम देकर धरती माता के लिए अपना पसीना बहाए। जिससे वर्तमान में वर्षा ऋतु में आसमान से गिरने वाले जल की बूंदें जिसे रजत की बूंदे भी कहा जाता है उसको सहेजने हेतु गहरीकरण का कार्य करें।
श्रमदान के अवसर पर मान. प्रदीप पाण्डे, जिला जन अभियान समिति उपाध्यक्ष अशोक पाटीदार, जिला जन अभियान समिति उपाध्यक्ष अशोक पाटीदार, जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखंड समन्वयक रतलाम शिवशंकर शर्मा, सरपंच एवं ग्रामीणजन, सीएमसीएलडीपी छात्र, मेंटर्स एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। विशेष सहयोग स्वरूप शासकीय अमलेे में तहसीलदार पटवारी एवं सचिव ने भी सहयोग प्रदान किया।