कलेक्टर श्री सिंह ने की जनसुनवाई,156 लोगों की सुनी समस्याएं
Neemuch 08-05-2018 Regional
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रमसिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 156 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री विनयकुमार धोका, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में जीरन की लीलाबाई ने मकान व शौचालय नही बनाने देने, नीमच के देवीलाल ने शासकीय योजना का लाभ नही मिलने, नीमच के चिन्टू ने मकान का पटटा देने, जमुनियाखुर्द के मेहताब कुवंर ने आर्थिक सहायता देने, नेवड के नन्दकराम मेघवाल ने प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम दर्ज करने, नयागॉव के मोहम्मद अनीस, रमेश मेहरा, एवं राधेश्याम ने टोल प्लाजा द्वारा नौकरी से हटाने, नीमच की बनो बी ने जनहानि होने पर आर्थिक सहायता देने, अम्बेदडकर कालोनी नीमच के माधुसिंह यादव ने मकान खाली करवाने, ग्वालटोली के महेन्द्रसिंह सागर ने नवीन अधिकार पत्र बनाने एवं जावद के इमरान ने आर्थिक सहायता व बीपीएल कार्ड बनवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।
इसी तरह रिसाला मस्जिद एरिया निवासी कमरूद्दीन, कनावटी के चम्पालाल जाटव, श्यामलाल नायक, चीताखेडा के मोहम्मद हुसैन मंसूरी, अरनिया बोराना के मांगीलाल, राबडिया के बद्रीलाल पाटीदार, शेषपुर के गोरधनलाल बलाई, आंकली के प्रहलाद दास बैरागी, नयागॉव के आशीक हुसैन, बासनिया के मोतीलाल नागदा, बडोदिया बुजुर्ग के धन्नालाल धनगर, सावन के दिलीप जैन, छायन के गोविंदसिंह राजपूत, पिपल्याडरूण्डीग के घासीलाल बंजारा आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में कलेक्टर को प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई।