आर.टी.ओ. ने यात्री बसों से 39 हजार 540 रूपये राजस्व वसूला
Neemuch 08-05-2018 Regional
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रमसिंह के मार्गदर्शन में जिला परिवहन अधिकारी सुश्री बरखा गौड के नेतृत्वं में जिले में यात्री बसों की जॉच का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत परिवहन विभाग के दल द्वारा सोमवार को जिले में यात्री बसों की जॉच कर 13 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 39 हजार 540 रूपये का राजस्व् वसूल किया गया है।